बरही. थाना क्षेत्र के पडिरमा निवासी पोकलेन पार्ट्स व्यवसायी महेश यादव (पिता नान्हू यादव) तीन अगस्त की रात मारपीट में गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग आरोग्यम अस्पताल ले जाया गया. जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए रांची मेडिका रेफर कर दिया गया. रांची मेडिका के आइसीयू में उनका इलाज चल रहा है. विधायक मनोज कुमार सोमवार को महेश यादव को देखने मेडिका पहुंचे. घटना के संबंध में घायल महेश यादव के भाई दीपक कुमार ने सोमवार को बरही थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मारपीट की घटना के लिए ग्राम पड़िरमा के कैलाश यादव, विनोद यादव, मनोज यादव, अजय यादव (चारों के पिता नुनू महतो), राजेश यादव, विकास यादव (दोनों के पिता स्व बासुदेव यादव), अरविंद यादव व विवेक यादव (दोनों के पिता स्व मूर्ति यादव) को नामजद अभियुक्त बनाया है. दीपक ने आवेदन में कहा है कि वह बड़े भाई महेश यादव के साथ रविवार की रात नौ बजे बाइपास स्थित अपनी पोकलेन मशीन के पार्ट्स दुकान को बंद कर गाड़ी से पडिरमा घर जा रहा था. आरोपी कोनरा तुरी टोला के पास हरवे-हथियार के साथ मौजूद थे. जैसे ही उसकी गाड़ी वहां पहुंची, आरोपियों ने गाड़ी रोक कर मारपीट शुरू कर दी. जिससे महेश यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. आरोपियों ने गाड़ी में रखे पांच लाख रुपये छीन लिये. दीपक के अनुसार आरोपियों ने उस पर भी जानलेवा हमले की कोशिश की, पर वह भाग निकला. बाद में गांव के राजू यादव व दिलीप यादव की मदद से घायल महेश यादव को उठा कर बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. बरही थाना प्रभारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. तीन लोगों को पकड़ कर थाना लाया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है