27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेंशन धारियों के आधार सत्यापन के लिए शिविर लगाया गया

प्रखंड सभागार में शुक्रवार को कैरो, उतका, नरौली, नगजुवा, ख़्वासम्बवा, गजनी, ग्राडीह, उल्टी आदि गांवों की बड़ी संख्या में वृद्धा, विधवा, दिव्यांग समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के सत्यापन के लिए पहुंचे.

फोटो:-सत्यापन में उपस्थित लोग कैरो. प्रखंड सभागार में शुक्रवार को कैरो, उतका, नरौली, नगजुवा, ख़्वासम्बवा, गजनी, ग्राडीह, उल्टी आदि गांवों की बड़ी संख्या में वृद्धा, विधवा, दिव्यांग समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के सत्यापन के लिए पहुंचे. विदित हो कि प्रखंड प्रशासन के द्वारा पेंशन धारियों के आधार सत्यापन के लिए सभी पंचायत का तिथिवार शिविर लगाया गया है. शुक्रवार को प्रखंड क्षेत्र के नरौली पंचायत के लिए शिविर लगाया गया था. जहां नरौली पंचायत के अलावा दूसरे पंचायत से भी पेंशनधारी पहुंच कर परेशान नजर आये. शिविर वैसे पेंशनधारी भी पहुंचे, जिनकी सूची में सत्यापन के लिए नाम नहीं था. प्रखंड़ प्रशासन द्वारा सत्यापन के लिए पंचायत वार सूची जारी की जा चुकी थी फिर भी पेंशनधारियों को जानकारी के अभाव में परेशानी हुई. चरिमा निवासी भानुप्रताप साह ने कहा कि चरिमा से हमलोगों का नाम सूची में था, सत्यापन भी हो गया, लेकिन सही जानकारी नहीं होने के वजह से शिविर में बहुत सारे ऐसे पेंशनधारी भी पहुंच गये. जिनकी सूची में नाम नहीं है. जिससे अनावश्यक परेशानी प्रखंड कर्मियों के साथ साथ खुद भी हुए. ग्राडीह निवासी छेदी अंसारी लुकमान अंसारी, अम्बवा निवासी सिराजुद्दीन अंसारी ,मानकी देवी, नगजुवा निवासी मुमताज खातून कैरो पंचयात के बीगल उरांव,मार्गेट मिंज आदि का कहना है कि हमलोगों को तिथिवार की जानकारी नहीं थी. इसलिए आना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel