चौपारण. दनुआ घाटी में शनिवार को दो ट्रेलरों के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इससे चालक और उप चालक घायल हो गये. दोनों दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के केबिन में फंस गये. घटना के बाद जीटी रोड में कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश मौके पर पहुंचे. गाड़ी में फंसे चालक एवं उप चालक को निकाला. चालक राहुल निषाद (पिता राम निवास निषाद) एवं उप चालक बेदन चौधरी (पिता राम किशुन चौधरी) को गैस कटर से केबिन को काट कर दो घंटे के बाद बाहर निकाला जा सका. उसके बाद दोनों को सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया.
मुर्गा लदा पिकअप पलटा, कई मुर्गे मरे
बरही. जीटी रोड पर करियातपुर पुल के समीप शनिवार को मुर्गा लदा एक पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में चालक वाहन में फंस गया था, जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने निकाला. वह मामूली रूप से घायल है, पर कई मुर्गे वाहन के नीचे दबकर मर गये. बताया गया कि जहां दुर्घटना हुई, वहां सड़क खराब है. वहां गड्ढे बने हुए हैं. कुछ दिन पहले उसी जगह पर एक सब्जी लदी गाड़ी पलट गयी थी. पंचायत के मुखिया मनोज कुमार दास सहित ग्रामीणों ने खराब सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है