Hazaribagh News | हजारीबाग, आरिफ: हजारीबाग में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के अधीन राज्य स्तर पर क्षेत्रीय शिक्षा कार्यालयों में कार्यरत सभी कर्मचारियों की सेवा अब जिला स्तरीय मानी जायेगी. जानकारी के अनुसार, इस ओर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने पहल शुरू की है. इसके लिए सबसे पहले सितंबर 2024 में अधिसूचना प्रकाशित की गई. वहीं, मई 2025 में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के आदेश बाद सरकार के प्रभारी सचिव उमाशंकर सिंह की ओर से गजट जारी हुआ है.
कर्मचारियों में बनी भ्रम की स्थिति
बताया जा रहा है कि इसके बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद ने 11 जुलाई 2025 को सूचना जारी कर क्षेत्रीय स्तर पर सभी शिक्षा कार्यालयों से जुड़े कर्मचारियों को जिला एवं प्रमंडल संवर्ग (नौकरी करने) का चयन करने के लिए उनसे लिखित आवेदन मांगा है. आवेदन देने की समय सीमा 45 दिन तय की गई है. इधर, माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी सूचना के बाद क्षेत्रीय शिक्षा संवर्ग के कर्मचारियों में भ्रम की स्थिति बन गई है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
क्यों हो रहा कर्मचारियों को भ्रम
इसे लेकर कर्मचारी बता रहे हैं कि गजट में केवल प्रमंडल चयन करने का उल्लेख है. वहीं, माध्यमिक शिक्षा निदेशक की ओर से जारी सूचना में जिला का भी चयन करने का उल्लेख से कर्मचारियों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सूचना पत्र की क्रम संख्या चार में स्पष्ट किया गया है कि जिला संवर्ग का चयन करने वाले कर्मी का प्रमंडल के अंतर्गत जिला का आवंटन निदेशालय द्वारा किया जायेगा. जबकि सरकार के गजट में ऐसा कोई उल्लेख नहीं है.
यह भी पढ़ें सावधान! रांची में पांव पसार रहा डेंगू और चिकनगुनिया, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
गजट में क्या निर्देश है
गजट में सभी कर्मचारियों को जिला स्तरीय संवर्ग घोषित कर इसका लाभ लेने का निर्देश है. गजट में प्रमंडल स्तर पर चयन को लेकर कर्मचारियों से सिर्फ एक अवसर मांगा गया है. बता दें कि हजारीबाग जिले के क्षेत्रीय शिक्षा कार्यालय जैसे क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक (आरजेडीई), जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ), जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई), अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी (एसडीईओ), तीन क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी (आरईओ) बरही, बड़कागांव व सदर एवं जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डायट) मिलाकर कार्यरत क्षेत्रीय शिक्षा कर्मचारी (महिला/पुरूष) की संख्या 25 से अधिक है.
यह भी पढ़ें दुस्साहस! गुमला में पशु तस्करों ने की पुलिस को कुचलने की कोशिश, बैरिकेडिंग तोड़ हुए फरार
कर्मचारी हुए नाराज
वहीं, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सात जिले हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, रामगढ़, धनबाद, गिरिडीह एवं बोकारो मिलाकर कार्यरत क्षेत्रीय शिक्षा कर्मचारी (महिला/पुरूष) की संख्या 150 से अधिक है. कर्मचारी सरकार के जारी गजट एवं विभागीय निदेशक की जारी सूचना में अलग-अलग दिशा-निर्देश पर पहले तो भ्रम की स्थिति में है. दूसरी ओर मन ही मन आंदोलित हो गए हैं.
यह भी पढ़ें स्वास्थ्य मंत्री ने एंबुलेंस के बजाय टेम्पो में लादकर घायल को भेजा अस्पताल, भड़के बाबूलाल मरांडी
यह भी पढ़ें Shravani Mela: कांवर यात्रा में दिख रहा आस्था, परंपरा और बाल भावनाओं का अद्भुत संगम
यह भी पढ़ें बाबू हमनी मनाकरो हलिय जे इसब ठीक नाय हो…नक्सली कुंवर मांझी का शव लेते समय सिसक उठी पत्नी