3बरकट्ठा2में – कांग्रेस पार्टी की बैठक में उपस्थित लोग. बरकट्ठा. कांग्रेस पार्टी के संगठन सृजन अभियान को लेकर बरकट्ठा बाजार टांड़ में बैठक हुई. अध्यक्षता नारायण प्रसाद ने व संचालन शाहिद शेख ने किया. मौके पर प्रदेश पर्यवेक्षक कैलाश कुशवाहा, वरिष्ठ नेता मणिलाल चौधरी मौजूद थे. कार्यक्रम का उद्देश्य बरकट्ठा प्रखंड में कांग्रेस संगठन को नये ढंग से पुनर्गठित कर आगामी समय में संगठन को अधिक सशक्त एवं प्रभावी बनाने को लेकर किया गया. प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रखंड स्तर पर अब 12 सदस्यीय कमेटी का गठन किया जायेगा, जिसमें एक अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और नौ महासचिव शामिल होंगे. साथ ही यह निर्णय लिया गया कि अब जंबो जेट कमेटियों का गठन नहीं होगा, बल्कि संगठन में केवल समर्पित और सक्रिय कार्यकर्ताओं को ही जिम्मेदारी दी जाएगी. पर्यवेक्षक कैलाश कुशवाहा ने कहा कि बरकट्ठा प्रखंड में कांग्रेस को जन-जन तक पहुंचाना उनका दायित्व है, और इसके लिए वे तन, मन, धन से समर्पित होकर कार्य करेंगे. मणिलाल चौधरी ने कहा कि बरकट्ठा कांग्रेस का ऐतिहासिक गढ़ रहा है. परंतु पार्टी द्वारा चुनाव नहीं लड़ने से कार्यकर्ताओं में मायूसी आई है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि संगठन को मजबूत बनाकर कांग्रेस की स्थिति को फिर से सशक्त किया जा सकता है. बैठक में प्रकाश मंडल, जिबलाल कुम्हार, सरफराज अहमद, हुलास पंडित, बंटी कुमार, महेश कुमार, शंकर कुमार, प्रयाग राणा, प्रयाग महतो, मनोज मेहता, कृष्ण कुशवाहा, मो अजीज समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है