27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के हजारीबाग में अपराधियों का तांडव, JCB और हाइवा समेत कई गाड़ियों को किया आग के हवाले

Criminals Rampage: झारखंड के हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र के जोराकाठ गांव में उपद्रवियों ने सोमवार की रात में तांडव मचाया. सड़क निर्माण लगी दो जेसीबी, दो हाइवा और ट्रक को अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया. घटना को देखते हुए सड़क में काम करने वाले मजदूर एवं मुंशी भाग निकले. रात में अचानक आग की तेज लपटें उठने से गांव में अफरा-तफरी मच गई.

Criminals Rampage: बड़कागांव (हजारीबाग), संजय सागर-हजारीबाग जिले के बड़कागांव थाना क्षेत्र की गोंदलपूरा पंचायत अंतर्गत जोराकाठ गांव में बीती रात अज्ञात उपद्रवियों ने एक निर्माण स्थल पर जमकर तांडव मचाया. रात के अंधेरे में उपद्रवियों ने वहां मौजूद मशीनों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि बादम से चरही तक सड़क निर्माण किया जा रहा है. सड़क का निर्माण मां इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड द्वारा की जा रही है. सड़क निर्माण में करने वाले जेसीबी मशीन, हाइवा एवं अन्य मशीन में अपराधी में आग लगा दिया है. उक्त घटना को देखते हुए सड़क में काम करने वाले मजदूर एवं मुंशी भाग निकले.

गांव में मची अफरा-तफरी


प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटनास्थल पर खड़ी दो जेसीबी मशीनें, दो हाइवा ट्रक, एक ग्रेडर, एक पानी टैंकर और एक जनरेटर को पूरी तरह जला दिया गया. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, रात में अचानक आग की तेज लपटें और धमाके सुनाई दिए, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलते ही बड़कागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण का प्रयास किया.

ये भी पढ़ें: Rath Yatra Traffic 2025: रांची में रथ मेले को लेकर ट्रैफिक में बड़ा बदलाव, इन रूटों पर नहीं चलेंगी गाड़ियां, यहां कर सकेंगे पार्किंग

जांच में जुटी पुलिस


प्राथमिक जांच में यह मामला या तो निर्माण कार्य से जुड़ी आपसी रंजिश या नक्सली गतिविधि का प्रतीत हो रहा है.पुलिस ने घटना की जांच प्रारंभ कर दी है .और संदिग्ध तत्वों की तलाश की जा रही है. आगजनी से लाखों रुपये की संपत्ति को नुकसान हुआ है. प्रशासन ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है .और आमजन से शांति बनाए रखने की अपील की है. पुलिस ने दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन भी दिया गया है.

ये भी पढ़ें: भारी बारिश से जलजमाव हो तो तुरंत करें इस नंबर पर शिकायत, अलर्ट मोड में रांची नगर निगम

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel