24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उपायुक्त ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की, पारदर्शिता और जवाबदेही पर दिया जोर

जिले के नवपदस्थापित उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार मंगलवार को विकास शाखा के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

27हैज116में- अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह हजारीबाग. जिले के नवपदस्थापित उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार मंगलवार को विकास शाखा के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक की शुरुआत में उपायुक्त ने जिले की भौगोलिक स्थिति, विधानसभा क्षेत्रों और प्रखंडों की विस्तार से जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने सभी संबंधित विभागों से संचालित योजनाओं और परियोजनाओं की वर्तमान प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उपायुक्त ने कहा कि जिले में विकास कार्यों को पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ संचालित किया जाये. उन्होंने अधिकारियों को एसी और डीसी बिल की अद्यतन स्थिति की जानकारी देने को कहा और लंबित बिलों की संख्या को घटाने के लिए प्रत्येक माह मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिये. समीक्षा के दौरान सांसद और विधायक मद की लंबित योजनाओं को शीघ्र पूरा करने के लिए उनके प्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर अद्यतन प्रतिवेदन लेने को कहा गया. विधायक मद से प्राप्त आवंटन को संबंधित खातों में जमा करने के लिए विपत्र तैयार करने के निर्देश भी दिये गये. उपायुक्त ने तकनीकी विभागों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के लिए संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने जिला अनाबद्ध मद से पीवीटीजी क्षेत्रों में आधारभूत संरचना एवं पेयजल सुविधा के विकास हेतु प्रतिवेदन तैयार करने को कहा. इसके अतिरिक्त, उन्होंने पीएम जनमन जैसी योजनाओं से पीवीटीजी परिवारों को शत-प्रतिशत अच्छादित करने के लिए ठोस प्रयास करने को कहा.बैठक में डीडीसी इश्तियाक अहमद, डीपीओ पंकज तिवारी, डीपीआरओ रोहित कुमार, डीसीओ सहित अनेक विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel