23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रद्धालुओं ने गढ़गांव और टांगीनाथ धाम की यात्रा की

श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया.

फोटो. मौके पर मौजूद श्रद्धालु लोहरदगा. लोहरदगा में श्रावण माह के पावन अवसर पर जय श्रीराम समिति के नेतृत्व में 250 श्रद्धालुओं का विशाल जत्था पावरगंज चौक से बसों से गढ़गांव की प्राचीन गुफा और गुमला जिले के प्रसिद्ध टांगीनाथ धाम का दर्शन कर पूजा अर्चना की. गढ़गांव की 1200 फीट ऊंची गुफा, जिसे महादेव मंडा, बूढ़ा महादेव और छोटा अमरनाथ के नाम से जाना जाता है, में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त किया. असमर्थ श्रद्धालुओं को मोटरसाइकिल और छोटी गाड़ियों से ऊपर पहुंचाया गया. गुफा दर्शन के बाद श्रद्धालु टांगीनाथ धाम पहुंचे, जहां भक्ति और आध्यात्म का अद्भुत संगम देखने को मिला. माताएं और बहनें पूरे रास्ते भजन-कीर्तन करती रहीं. हर-हर महादेव और जय श्रीराम के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया. समिति की ओर से भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. समिति की संरक्षक सुषमा सिंह ने कहा कि श्रावण माह में भोलेनाथ का पूजन अत्यंत शुभ और फलदायी होता है. समिति का उद्देश्य अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को धार्मिक स्थलों से जोड़ना है. इस अवसर पर शैलेश कुमार महतो, परमेश्वर साहू, अजय सोनी, अनूप गुप्ता, लक्ष्मी भगत, ओम महतो, प्रवीण दत्ता, बजरंग करवा, अमन वर्मा, पूर्णिमा वर्मा, जयकिशोर प्रसाद, सत्यम, रोहन, कृष्णा, जितेंद्र खेरवार समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel