27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 301 दिव्यांग बच्चों के लिए गुड न्यूज, शिक्षा विभाग देगी सहायक उपकरण

Hazaribagh News: हजारीबाग के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग स्टूडेंट्स को शिक्षा विभाग की ओर से सहायक उपकरण दिये जायेंगे. लेकिन इससे पहले विशेषज्ञों की निगरानी में उनकी जांच होगी. जांच का शेड्यूल बनकर तैयार हो चुका है. 30 जुलाई से 20 अगस्त तक जांच शिविर लगाया जायेगा.

Hazaribagh News | हजारीबाग, आरिफ: हजारीबाग के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों के लिए बड़ी खबर है. 1800 स्कूल के 301 विद्यार्थियों की जांच के बाद सभी को सहायक उपकरण मिलेंगे. जानकारी के अनुसार, समावेशी शिक्षा के अंतर्गत झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद विद्यार्थियों की जांच के बाद उन्हें उपकरण मुहैया कराएगा. इसमें कक्षा एक से 12वीं तक के स्टूडेंट्स को शामिल किया गया है. इसके जांच शिविर को लेकर शिक्षा विभाग ने शेड्यूल तैयार किया है.

जांच शिविर का शेड्यूल

Office
झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय

शेड्यूल के मुताबिक, सबसे पहले विष्णुगढ़ में 30 जुलाई से जांच शिविर की शुरुआत होगी. वहीं, केरेडारी में 31 जुलाई को शिविर लगाया जायेगा. शेष प्रखंडों में एक अगस्त से शिविर शुरू होगा. जबकि, इसका अंतिम जांच शिविर टाटीझरिया प्रखंड में 20 अगस्त को लगेगा. 16 प्रखंड में सबसे अधिक कटकमसांडी प्रखंड में 40 दिव्यांग विद्यार्थियों की पहचान की गई है. वहीं, सबसे कम चार विद्यार्थी कटकमदाग प्रखंड में चिन्हित हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सितंबर में होगा अभियान का समापन

यह अभियान राज्य स्तर पर 16 जून से शुरू है. इसका समापन एक सितंबर 2025 को किया जायेगा. दूसरे पाठ में दिसंबर महीने से फरवरी 2026 तक शिविर आयोजित करने का निर्णय विभागीय स्तर पर लिया गया है. बता दें कि जांच शिविर के सफल आयोजन को लेकर राज्य स्तर पर गठित पांच सदस्यीय टीम में विशेषज्ञ शामिल हैं. विशेषज्ञ बारी-बारी से सभी शिविरों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे.

समावेशी शिक्षा को बनाया जा रहा बेहतर- डीईओ

हजारीबाग के डीईओ सह प्रभारी क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक प्रवीण रंजन ने कहा जिले भर में समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ इसे बेहतर बनाया जा रहा है. जांच के बाद सभी को सहायक उपकरण मुहैया की जायेगी. शिविर में विद्यार्थियों के अभिभावकों से मिलकर शिक्षा अधिकारी उनकी समस्या को जानने एवं समझने का प्रयास भी करेंगे.

यह भी पढ़ें श्रावणी मेला 2025: देवघर में 1.90 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण, सुल्तानगंज से रवाना हुए 285860 कांवरिया

विद्यार्थियों के मौलिक अधिकार- बीईईओ

प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ) नागेश्वर सिंह ने कहा समावेशी शिक्षा को बढ़ावा दिया गया है. विद्यार्थियों के मौलिक अधिकार पूरे किए जा रहे हैं. इससे एक भी विद्यार्थी वंचित नहीं होंगे. सभी को योजना के लाभ से जोड़ा जायेगा.

16 प्रखंड में कहां कितने दिव्यांग विद्यार्थी

क्रम संख्याप्रखंडदिव्यांग विद्यार्थियों की संख्या
1.सदर21
2.बरही25
3.बड़कागांव29
4.बरकट्ठा24
5.विष्णुगढ़28
6.चलकुसा12
7.चौपारण22
8.चुरचू16
9.डाडी11
10.दारू08
11.इचाक15
12.कटकमदाग04
13.कटकमसांडी40
14.केरेडारी14
15.पदमा18
16.टाटीझरिया14

यह भी पढ़ें सावन में देवाधिदेव महादेव का ध्यान करने से होती है मनोवांछित फल की प्राप्ति

यह भी पढ़ें रांची के 3 दुकानों में चोरों का तांडव, लाखों के गहने और नकद लेकर फरार आरोपी

यह भी पढ़ें बलकुदरा छाई डैम मामले में अहम बैठक, डीसी ने अधिकारियों और ग्रामीणों के साथ इन बिंदुओं पर की चर्चा

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel