इचाक. प्रखंड मुख्यालय के सभागार में सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की मासिक बैठक हुई. प्रमुख पार्वती देवी ने जनसमस्याओं पर चर्चा की और इसे दूर करने को कहा. पंचायत सचिवालय को सक्रिय करने के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति लागू करने पर चर्चा की गयी. इस पर बीडीओ संतोष कुमार ने एक सप्ताह के भीतर बायोमेट्रिक हाजिरी लागू करने और जनसमस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया. इसके अलावा खराब चापानल की तत्काल मरम्मत कराने, मनरेगा कार्यों में तेजी लाने, नियमित बिजली आपूर्ति, प्रखंड कार्यालय में शौचालय व पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने की मांग उठी. उपप्रमुख सत्येंद्र कुमार ने अबुआ आवास की स्वीकृति एवं निर्माण कार्य में तेजी लाने की बात कही. डाड़ीघाघर स्वास्थ्य केंद्र को सप्ताह में तीन दिन खोलने का प्रस्ताव लाया गया. इसके अलावा अन्य कार्यों को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया. अध्यक्षता प्रमुख पार्वती देवी ने की. संचालन बीएओ बिनोद कुमार रवि ने किया. मौके पर मुखिया नंदकिशोर मेहता, पंसस मुकेश उपाध्याय, महेंद्र पांडेय, मनोहर कुशवाहा, रेणु देवी, विक्की धवन, सारो देवी, केदार मेहता, लीलावती देवी, सरस्वती देवी, मालती देवी, एमओ राजेश कुमार, डॉ मृत्युंजय कुमार सिंह, निवर्तमान थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है