आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका का मानदेय स्थगित करने का निर्देश 22हैज104में- मध्याह्न भोजन का जांच करते जिला समाज कल्याण पदाधिकारी व अन्य टाटीझरिया. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी हजारीबाग शिप्रा सिन्हा ने मंगलवार को बीडीओ रश्मि खुशबु मिंज के साथ टाटीझरिया प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों, पीडीएस दुकान व आवास योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दी जा रही पोषण, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं के गुणवत्ता की जांच की. मुरूमातु आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन में अनियमितता पाये जाने पर सीडीपीओ को सेविका का मानदेय स्थगित करने का निर्देश दिया गया. इसके बाद उन्होंने स्कूलों में छात्रों की शिक्षा और बुनियादी ढांचे का जायजा लिया. मध्याह्न भोजन में अनियमितता पर नराजगी जताते हुए बीआरसी के बीपीएम को निर्देश दिया. आवास योजनाओं के तहत लाभार्थियों को मिलनेवाले आवासों की स्थिति का भी निरीक्षण किया. इसके अलावा उन्होंने पीडीएस दुकानों में जाकर पीडीएस डीलर को योजना अनुसार सामान रखने का निर्देश दिया. साथ ही समय अनुसार राशन वितरण करने को कहा. निरीक्षण के बाद जिला समाज कल्याण अधिकारी ने प्रखंड और अंचल स्तर पर समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों और समस्याओं पर चर्चा की. सभी अंचल व प्रखंड कर्मियों को निर्देश दिया कि योजनाओं का संचालन बेहतर ढंग से किया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है