27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीवीसी बैठक कर भूमि विवाद का हल निकाले : रैयत

डीवीसी से प्रभावित लोगों ने की बैठक

चौपारण. सिंघरांवा देवी मंडप के प्रांगण में डीवीसी के विरोध में ग्रामीणों ने सोमवार को बैठक की. बैठक में खतियान धारक, रैयत एवं बड़ी संख्या में डीवीसी से प्रभावित लोग शामिल हुए. अध्यक्षता लालेश साहू ने की. ग्रामीणों ने कहा कि डीवीसी 1950-51 में सिंघरांवा में रैयती, गैरमजरूआ और जंगल की लगभग 773 एकड़ जमीन अवैध रूप से अपने कब्जे में ले रखा है. रैयत 1951 से अब तक अपनी जमीन का लगान सरकार को नियमित रूप से देते आ रहे हैं. आरटीआइ के तहत डीवीसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार डीवीसी के पास सिंघरांवा मौजा की रैयती, गैर-मजरूआ या जंगल की जमीन के अधिग्रहण मुआवजे से संबंधित कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है. उसके बाद भी उक्त भूमि पर डीवीसी कब्जा जमाये हुए है. डीवीसी रैयतों के साथ बैठक कर मामले का समाधान करे, अन्यथा रैयत उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे. बैठक में कांग्रेस नेता दीपक गुप्ता, नरेश कुमार साव, गोपाल विश्वकर्मा, अशोक प्रसाद, परमेश्वर साव, नौशाद आलम, प्रदीप साव, प्रदीप पासवान, सियाराम सिंह, धीरेंद्र सिंह, दीपक गुप्ता, राज कुमार, राम कुमार सिंह, अनिल सिंह, उपेंद्र राणा, विजय राणा, रामचंद्र साव, बैजनाथ साहू, अरविंद गुप्ता, हरेंद्र कुमार, संजय साव, गुड्डू ठाकुर, बसंत साहू सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel