23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीन जिले के आठ जलाशय लबालब, सिंचाई के लिए मिलेगा भरपूर पानी

हजारीबाग, चतरा और रामगढ़ जिलों के किसानों के लिए इस बार मानसून राहत लेकर आया है.

कार्यपालक अभियंता ने कहा आने वाले महीनों में पानी की नहीं होगी कोई कमी 22हैज्6में- बिष्णुगढ़ प्रखंड के जमुनिया जलाशय में फूल होने के बाद स्पेलवे से निकलता पानी किसानों के लिए खुशखबरी: हजारीबाग, चतरा और रामगढ़ के जलाशयों में पानी लबालब हजारीबाग. हजारीबाग, चतरा और रामगढ़ जिलों के किसानों के लिए इस बार मानसून राहत लेकर आया है. अच्छी वर्षा के कारण इन जिलों के आठ प्रमुख जलाशयों में पानी का स्तर सामान्य से ऊपर पहुंच गया है. इससे खरीफ और रबी दोनों फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध रहेगा. जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि आने वाले महीनों में पानी की कोई कमी नहीं होगी. मानसून की मेहरबानी इस वर्ष मानसून की अच्छी शुरुआत और नियमित वर्षा ने जलाशयों को भरने में मदद की है. हजारीबाग जिले में पांच, चतरा में दो और रामगढ़ में एक जलाशय हैं। इसके अलावा तीन वीयर रामगढ़ में लपसिया, चतरा में गोलाई और हजारीबाग के पदमा प्रखंड में कुट्टीपीसी भी जल संग्रहण में सहायक हैं. सभी जलाशयों की देखरेख जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय, हजारीबाग द्वारा की जाती है. हजारीबाग के अधीन सभी जलाशय हजारीबाग में पांच, चतरा में दो और रामगढ़ में एक जलाशय मौजूद हैं. इसके अलावा रामगढ़ में लपसिया, चतरा में गोलाई और हजारीबाग के पदमा प्रखंड में कुट्टीपीसी तीन वीयर मौजूद है. सभी जलाशयों की देखरेख और संचालन का कार्य जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय हजारीबाग के अधीन है. जल पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता बलराम मुर्मू का कहना है आने वाले महीनों के लिए पानी की कोई कमी नहीं होगी. कटकमदाग में गोंडा जलाशय, केरेडारी में घाघरा जलाशय, विष्णुगढ़ में जमुनिया जलाशय, टाटीझरिया में बौधा जलाशय, पदमा में लौटिया जलाशय, चतरा में हीरू जलाशय, हंटरगंज में दुलकी जलाशय और रामगढ़ के गोला में भैरवा डैम में निश्चित लेवल तक पानी जमा है, एक डैम एवं सात जलाशय में पानी पूरी तरह से लबालब है. जलाशयों में जलभराव की स्थिति सबसे अधिक रामगढ़ के भैरवा डैम में 2160.07 हेक्टर मीटर पानी जमा है. गोंडा जलाशय में 198.03 हेक्टर मीटर पानी जमा है. वहीं, घाघरा जलाशय में 854.86, जमुनिया जलाशय में 216.48, बौधा जलाशय में 148.21, लौटिया जलाशय में 481.42, हीरू जलाशय में 571.96, दुलकी जलाशय में 182.65 पानी जमा हो गया है. विभागीय अधिकारी बता रहे हैं सामान्य वर्षा का लाभ मिला है. जलाशयों में सामान्य रूप से पानी जमा हो पाया है. इससे किसान लाभान्वित होंगे. विभागीय अधिकारियों के अनुसार, सामान्य वर्षा के कारण जलाशयों में पर्याप्त जल संग्रहण संभव हो पाया है, जिससे किसानों को खरीफ फसल की सिंचाई में मदद मिल रही है। खरीफ और रबी फसलों को मिलेगा लाभ इन जलाशयों से आसपास के गांवों के किसान खरीफ फसल जैसे धान, मक्का आदि की सिंचाई कर रहे हैं। वहीं, 15 अक्टूबर के बाद रबी फसल जैसे गेहूं, चना, मटर, सरसों, जौ, आलू और अलसी के लिए भी जल की उपलब्धता सुनिश्चित हो गई है। इससे किसानों को वर्षभर सिंचाई की सुविधा मिलेगी, किसानों में उत्साह पिछले वर्षों में जलाशयों में पानी की कमी के कारण किसानों को सिंचाई में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था. विशेष रूप से वर्ष 2021-22 में अधिकांश जलाशयों में जल स्तर काफी नीचे था।. लेकिन इस बार सभी जलाशयों में पानी भर जाने से किसानों में उत्साह है.वे अपने खेतों में सक्रिय रूप से खेती कर रहे हैं और विभाग की ओर से उन्हें हर संभव सहायता मिल रही है. जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि विभाग लगातार जलाशयों का निरीक्षण कर रहा है. जल स्तर सामान्य है और किसानों को सिंचाई के लिए किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel