टाटीझरिया. प्रखंड क्षेत्र में सात जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. चहारदीवारी ध्वस्त कर मकई की फसल रौंद डाला. 30 जुलाई की देर शाम बिशाय-टाटी जंगल के बाद हाथियों का झुंड मुरूमातू में प्रवेश किया. यहां लोगों की सक्रियता से हाथियों से होने वाले नुकसान से बचा जा सका. इसके बाद हाथी होलंग पहुंचे व उत्पात मचाया. परन महतो, लोकनाथ महतो, गिरधारी महतो, बद्री महतो, तूलो महतो की चहारदीवारी क्षतिग्रस्त कर मकई की फसल बर्बाद कर दी. बद्री महतो और लोकनाथ महतो के केले की फसल को भी नुकसान पहुंचाया. इस दौरान हाथियों ने बालेश्वर महतो, हेमलाल महतो, मीना महतो, डुमरचंद महतो, बासदेव महतो की मकई की फसल को बर्बाद कर दिया. हितेंद्र पटेल और भैरो महतो के धान के बिचड़े को रौंद दिया. अब वह धनरोपनी कैसे करेंगे, इसकी चिंता उन्हें सता रही है. पीड़ित किसानों ने वन विभाग और अंचलाधिकारी से मुआवजे की मांग की है. गुरुवार को हाथियों का झुंड हरना, डहरभंगा, मुरूमातु जंगल में जमा हुआ था. वनपाल संजीत रविदास ने बताया कि वन विभाग की टीम हाथियों के झुंड को क्षेत्र से खदेड़ने के प्रयास में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है