विष्णुगढ़. थाना क्षेत्र के भेलवारा पंचायत के महुआटांड़ में 30 जुलाई की रात जंगली हाथियों के झुंड ने उत्पात मचाया. तीन खपरैल घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. दीवार तोड़कर घर में रखे अनाज खा गये. हाथियों ने जिन घरों को नुकसान पहुंचाया उनमें भुनेश्वर गंझू, प्रकाश गंझू एवं नरेश गझूं का नाम शामिल है. इसके पूर्व चितरामो गांव में भी हाथियों ने कई लोगों की फसल को नुकसान पहुंचाया. हाथियों के आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. तीन-चार दिनों से विष्णुगढ़ के जंगली इलाके में हाथी भ्रमण कर रहे हैं. जिनके घरों को हाथियों ने क्षतिग्रस्त किया है, उन लोगों ने मुआवजे की मांग की है. भेलवारा पंचायत के मुखिया ने फोरेस्ट विभाग के पदाधिकारियों को इसकी सूचना दे दी है.
झुंड से बिछड़े हाथी ने मकई की फसल बर्बाद की
बरकट्ठा. प्रखंड के मासीपीड़ी में हाथी ने बाड़ी में लगी मकई की फसल और चहारदीवारी को नुकसान पहुंचाया. 30 जुलाई की रात झुंड से बिछड़ा हाथी गांव में प्रवेश किया. गांव के युगेश्वर चौधरी और मितलाल महतो की चहारदीवारी क्षतिग्रस्त कर बाड़ी में लगी मकई की फसल को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया. युगेश्वर चौधरी ने बताया कि रात लगभग 9.30 बजे के करीब हाथी आया अौर गांव में नुकसान पहुंचाने के बाद कपका गांव की ओर चला गया. हाथी के गांव में प्रवेश करने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है