हजारीबाग. इंटरमीडिएट जैक की परीक्षा में इंटर कॉलेज मटवारी के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया. 12वीं साइंस में 98 प्रतिशत व कॉमर्स में 100 प्रतिशत रिजल्ट रहा. कॉलेज में प्रथम श्रेणी से पास होने वाले 54 विद्यार्थी एवं 30 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण हुए. जानकारी कॉलेज के प्रबंधक व प्रभारी प्राचार्य सूर्यदेव कुमार ने दी. पवन कुमार 417 अंक लाकर कॉलेज टॉपर बना. दूसरे स्थान पर चंदन कुमार यादव 414, तीसरे स्थान पर शालू कुमारी-412 के अलावा मकुंद टुडू 381, अभिनय कुमार 340, नितेश कुमार प्रजापति 333, हरे राम कुमार 320, बिपुल कुमार ठाकुर 319, कुमारी काजल महतो 318, सचिन कुमार 316, मधु कुमारी 310, रंजन कुमार राम 300, काजल कुमारी 301, राखी कुमारी 317, आस्था कुमारी सिंह 310, भारती कुमारी 309, सगन कुमार सिंह 310, निरंजन कुमार 300, शैली कुमारी 300, स्वयं संचित 301, रितिक सिंह 300, खुशनुमा परवीन 340 तथा द्वितीय श्रेणी में सफल होने वाले में धीरज कुमार, रानी कुमारी, राहुल कुमार दास, जय राम, सोनू कुमार, रोहित कुमार, सुभम कुमार राणा, आकाश कुमार आदि शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है