विष्णुगढ़. थाना क्षेत्र अंतर्गत सिरय पंचायत के टोला सिरयटांड़ निवासी 55 वर्षीय हेमलाल पंडित (पिता तुलसी पंडित) की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना 14 मई की रात बोकारो जिला अंतर्गत नावाडीह थाना क्षेत्र के देवी कॉलेज से लगभग चार किलोमीटर आगे कुकुरलिलवा स्थान के सामने घटी. हेमलाल पंडित के पड़ोसी लालू प्रजापति ने बताया कि तुलसी पंडित को जड़ी-बूटी दवा व झाड़-फूंक के लिए नावाडीह बुलाया गया था. उनके पिताजी झाड़-फूंक का काम करते थे. साथ में हेमलाल पंडित पिताजी के साथ रहकर झाड़-फूंक काम सिखते थे. 14 मई की शाम सात बजे अपने चार पहिया वाहन से नावाडीह झाड़-फूंक के लिए जा रहे थे. किसी व्यक्ति ने तुलसी पंडित को फोन पर बताया था कि नावाडीह थाना के पास पहुंचे. वहीं से आपको घर बंधनी के लिए ले जायेंगे. लगभग रात 8.30 बजे नावाडीह थाना के पास तुलसी पंडित और उसका पुत्र हेमलाल पंडित पहुंचे. पहले से तीन लोग बाइक में बैठकर पंडित को आने का इंतजार कर रहे थे. इंतजार कर रहे लोग उन्हें जंगल वाली सड़क की ओर ले गये. इसी क्रम में साथ में बाइक से चल रहे व्यक्ति ने कुकुरलिलवा जंगल में वाहन को रुकवाया. बाइक में चल रहे लोगों ने कहा कि रास्ता भटक गये हैं. फोन कर घर बंधनी कराने वाले लोगों से संपर्क करें. हेमलाल पंडित ने अपना वाहन रोक दिया और शीशा नीचे किया. जैसे ही शीशा नीचे किया साथ में बाइक से चल रहे एक युवक ने गोली चला दी, जिससे हेमलाल पंडित की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतक अपने पीछे पत्नी सावित्री देवी और एक लड़का व तीन लड़की छोड़ गये हैं. घटना के बाद गांव घर में मातम का माहौल है. घटना की सूचना मिलते ही गांव से काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग की है. सूचना पाकर विधायक जयराम महतो रात एक बजे घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों से मुलाकात कर बातचीत की. उन्होंने पुलिस प्रशासन के लोगों से भी बातचीत की. इधर, आक्रोशित परिजनों ने ग्रामीणों के साथ नावाडीह थाना का घेराव किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है