भू-अर्जन संबंधित मामलों को लेकर समीक्षा बैठक फोटो. बैठक करते डीसी लोहरदगा.उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में लोहरदगा जिला अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में भू-अर्जन संबंधित मामलों को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने भू-अर्जन पदाधिकारी को जिला के एनएच-143 ए अंतर्गत लोहरदगा बाईपास पथ निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि के आलोक में नियम के अनुसार मुआवजा की राशि जल्द से जल्द भुगतान करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि लोहरदगा बाइपास पथ के लिए भूमि-अधिग्रहण का कार्य हो चुका है, परंतु सभी प्राप्त अभिलेखों में रैयतों को मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया बहुत ही धीमी है जो बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है. अभी भी काफी संख्या में रैयतों के भुगतान का मामला लंबित है जिसमें भुगतान की गति को तीव्र करते हुए निष्पादित करने की जरूरत है. लोहरदगा जिला के विकास के लिए बाइपास पथ की यह परियोजना बहुत ही महत्वपूर्ण है. इस पथ के निर्माण हो जाने के बाद शहरी क्षेत्र ट्रैफिक लोड कम हो जायेगा और जाम की समस्या काफी हद तक कम हो जायेगी. भूमि-अधिग्रहण के उपरांत रैयतों का ससमय भुगतान नहीं होने से परियोजना और इससे जुड़े विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं. इसलिए मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया जल्द सम्पन्न करायें, ताकि परियोजना समय पर पूर्ण हो सके. जिन रैयतों का अभिलेख सत्यापित हो चुका है उनका भुगतान करें. अगस्त माह में विशेष शिविर का आयोजन संबंधित मौजा में आयोजित किया जाये. उपायुक्त ने एनएच 75 अंतर्गत कुडू-उदयपुरा पथ परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण व भुगतान के वर्तमान स्थिति की भी समीक्षा की. बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा परियोजनाओं के लिए भूमि की अधियाचना की समीक्षा की गयी और उक्त परियोजना के लिए भूमि चिन्हित करने का निर्देश दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, भू-अर्जन पदाधिकारी सुजाता कुजूर, अंचल अधिकारी किस्को अजय कुमार, अंचल अधिकारी सदर अंचल आशुतोष व अंचल के कर्मचारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है