इचाक. थाना क्षेत्र के सिरसी गांव के पास 23 अप्रैल की रात एनएच-33 पर हुए हादसे में घायल पांच वर्षीय बच्ची चाहत परवीन (पिता मो शहजाद) की इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं हादसे में घायल उसकी बहन आयत परवीन, पिता मो शहजाद और मां रुबेदा खातून का इलाज रिम्स में चल रहा है. जानकारी के अनुसार शहजाद अपनी पत्नी और दो बेटियों काे लेकर बाइक से भेलवारा गांव से इचाक के डूमरौन गांव शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इस संबंध में मो शहजाद के पिता कासिम मियां के आवेदन पर इचाक थाना में मामला दर्ज किया गया है. कासिम मियां ने स्कॉर्पियो (बीआर01एफजेड-9777) चालक पर नशे में वाहन चलाने का आरोप लगाया है. साथ ही स्कॉर्पियो के मालिक और चालक पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
मसकेडीह के जंगल में लगी आग
चलकुशा. प्रखंड के मसकेडीह जंगल में गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने बड़े क्षेत्र को अपनी चपेट मे ले लिया. सूचना मिलने पर पहुंचे दुमदुमा बीट के वनरक्षी मनोरंजन कुमार व प्रभारी वनपाल संटु कुमार दो मशीनों की मदद से आग पर काबू पाने में जुट गये. तेज हवा के चलते उन्हें आग बुझाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. काफी मशक्कत के बाद शाम छह बजे आग पर काबू पाया जा सका. वनरक्षी मनोरंजन कुमार ने कहा कि आग लगने की घटना में 20-25 हेक्टेयर वन क्षेत्र जल कर राख हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है