चौपारण. बिगहा हनुमंत सेवा संस्थान द्वारा आयोजित छठे वार्षिकोत्सव सह यज्ञ समारोह में भक्तों की भीड़ उमड रही है. मौके पर शिवांगी गोस्वामी ने अपने प्रवचन में भगवान हनुमान के साथ भक्त और भक्ति, गुरु की महता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि प्रभु की भक्ति साफ और निर्मल भाव से ही प्राप्त होती है. भाव की शुद्धि से ही परमात्मा प्रसन्न होते हैं. ईश्वर की प्राप्ति गुरु की कृपा से ही होती है. गुरु कैसे हों, इसका भी मापदंड है. जीवन में हनुमान की राम भक्ति का अनुशरण करना चाहिए. उन्होंने राम आयेंगे, आयेंगे राम आयेंगे गीत की प्रस्तुति कर सभी का मन मोह लिया. इससे पहले प्रवचन मंच का उदघाटन विहिप के प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह, मुनेश्वर गुप्ता, गुरुदेव गुप्ता, रामचंद्र सिंह, आशीष सिंह, लखन सिंह ने किया. इस अवसर पर मेले का आयोजन किया गया है. मौके पर हनुमंत सेवा संस्थान के आनंद चंद्रवंशी, कुमार राहुल, बिजय साहु, कामदेव प्रजापति, मुनेश्वर गुप्ता, मनीष सिन्हा, प्रकाश साव, मनीष कुमार, प्रेम चंद्रवंशी, नीरज कुमार, काजु गुप्ता सहित कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है