कटकमसांडी. कटकमसांडी और कटकमदाग प्रखंड के करीब दो सौ सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को काला बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य किया. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ कटकमदाग इकाई ने भी आतंकी हमले का निंदा की है. झारोटेफ के जिला उपाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि आतंकी हमले से पूरा देश मर्माहत है. संघ इस जघन्य कांड की भर्त्सना करता है. घटना की निंदा करनेवालों में स्वदेश ओझा, प्रभात कुमार ओझा, ललन ओझा, सरिता कुमारी ,पंकज कुमार आदि के नाम शामिल हैं.
आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट : विनोद
हजारीबाग. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई घटना पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव विनोद कुशवाहा ने आक्रोश व्यक्त किया है. साथ ही केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. श्री कुशवाहा ने कहा कि पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुआ हमला सिर्फ एक आतंकी वारदात नहीं, बल्कि मानवता के खिलाफ एक जघन्य अपराध है. उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि वह इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें. जम्मू-कश्मीर जैसे संवेदनशील क्षेत्र में ऐसी घटनाएं यह साबित करती है कि वहां की खुफिया तंत्र और सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने की आवश्यकता है. आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. ऐसे समय में राजनीति से ऊपर उठकर सभी दलों और नागरिकों को एक स्वर में आतंकवाद की निंदा करनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है