हजारीबाग. हजारीबाग नगर निगम क्षेत्र के आधे हिस्से में रविवार को जलापूर्ति नहीं हुई. शहर के बस स्टैंड पानी टंकी, इंद्रपुरी पानी टंकी और पीटीसी पानी टंकी से 2500 हजार घरों तक पानी नहीं पहुंचा. ऐसे में इस भीषण गर्मी में पानी के लिए लोग दिन भर इधर-उधर भटकते रहे. निगम क्षेत्र में शहर जलापूर्ति योजना के तहत प्रत्येक दिन सुबह 6:00 बजे से 7:30 बजे तक नगर निगम पेयजलापूर्ति आपूर्ति करता है.
क्यों नहीं पहुंचा पानी
शहर के बस स्टैंड, पीटीसी, इंद्रपुरी, खिरगांव, बिहारी गर्ल्स स्कूल, नीलांबर-पीतांबर पानी टावर में छड़वा डैम में शहरी जलापूर्ति योजना से पानी पहुंचता है. शनिवार देर रात 1:30 बजे छड़वा डैम वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का 350 एमएम पाइप लीक हो गया, जिसके कारण शहर के बस स्टैंड, पीटीसी और इंद्रपुरी चौक तक जानेवाला पानी बह गया. शहर के समाजसेवी अर्जुन यादव ने बताया कि रविवार को शहर के आधे हिस्से में जलापूर्ति नहीं हुई है. निगम जलापूर्ति की गुणवत्ता मेंटेन नहीं कर रहा है न ही कोई जवाबदेही तय की गयी है. वाटर सप्लाई करने वाली कंपनी हाइड्रो फ्लो सॉल्यूशन के प्रतिनिधि अनुज वर्मा ने बताया कि पाइप के मेंटेनेंस के लिए जरूरी समान मंगाया जा रहा है. जल्द इसे ठीक कर लिया जायेगा. संभवत: सोमवार को शहरवासियों को वैकल्पिक व्यवस्था कर जलापूर्ति की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है