24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग में ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत कर रहे बिजली मिस्त्री की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

Hazaribagh News: हजारीबाग के केरेडारी में रविवार को ट्रांसफॉर्मर ठीक करने के दौरान एक बिजली मिस्त्री की मौत हो गयी. मृतक उदय टंडवा बिजली पावर सबस्टेशन में सबस्टेशन बोर्ड ऑपरेटर था. घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.

Hazaribagh News: हजारीबाग के केरेडारी में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में सबस्टेशन बोर्ड ऑपरेटर की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, केरेडारी के डमहाबागी स्थित टंडवा बिजली पावर सबस्टेशन में रविवार दोपहर एक बजे काम के दौरान सबस्टेशन बोर्ड ऑपरेटर (एसबीओ) उदय कुमार की मौत हो गयी. घटना के बाद एसबीओ का शव तार से लटकता दिखा.

ग्रामीणों ने सड़क जाम किया

घटना के संबंध में बताया गया कि मृतक केरेडारी के लोचर गांव का रहने वाला था. उदय की मौत से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर डमहाबागी फोरलेन के पास हजारीबाग-टंडवा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. इसके बाद काफी देर तक केरेडारी-टंडवा क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित रही. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

तार में अचानक दौड़ी बिजली

घटना रविवार सुबह 10.25 बजे की बताई जा रही है. टंडवा विद्युत सबस्टेशन की बिजली आपूर्ति बंद थी. यह सबस्टेशन टंडवा, उरसु, राहम और लरंगा क्षेत्र को बिजली सप्लाई करता है. ऐसे में बिजली मिस्त्री उदय साइड शटडाउन लेकर सीटीयू (करंट ट्रांसफॉर्मर यूनिट) की मरम्मत कर रहा था. इसी दौरान 33 केवीए के तार में अचानक बिजली प्रवाहित हो गयी, जिससे एसबीओ की मौके पर ही मौत हो गयी.

मामले की जांच के लिए टीम का गठन

इधर, घटना के बाद से मृतक की पत्नी बसंती देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के दो छोटे बच्चे हैं. बड़ा बेटा यशराज तीन साल का है, जबकि बेटी सृष्टि कुमारी महज एक साल की है. हादसे को लेकर अधीक्षण अभियंता एके उपाध्याय ने बताया कि पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता की जायेगी. साथ ही उचित मुआवजा भी दिया जायेगा. घटना की सूचना विभाग को करीब आधे घंटे बाद मिली. इस हादसे की जांच के लिए टीम गठित की जायेगी.

इसे भी पढ़ें

श्रावणी मेला में भक्तों को मिलेगी बेहतर सुविधा, 176 स्टैंड पोस्ट की होगी व्यवस्था

महास्नान के बाद एकांतवास में चले जायेंगे जगन्नाथ स्वामी, 15 दिनों तक नहीं होंगे महाप्रभु के दर्शन

झारखंड के इन 6 पवित्र स्थलों का है ‘धरती आबा’ से गहरा नाता

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel