हजारीबाग, जयनारायण-हजारीबाग जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा ओपन जेल के एक विचाराधीन नक्सली बंदी (कैदी) ने शनिवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक बंदी दुमका जिले के काठीकुंड थाना क्षेत्र की मंझला तुरका पहाड़ी के छोटा श्यामलाल देहरी उर्फ संतु देहरी 30 वर्ष का था. उसके पिता का नाम दुखन देहरी है. सरेंडर करने के बाद छोटा श्यामलाल देहरी हजारीबाग ओपन जेल में था. इसके खिलाफ आठ नक्सल मामले दर्ज हैं.
ओपन जेल के वार्ड डी में था बंदी
नौ फरवरी 2021 को इस बंदी को दुमका केंद्रीय कारा से हजारीबाग ओपन जेल स्थानांतरित किया गया था. जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने कहा कि बंदी छोटा श्यामलाल देहरी को ओपन जेल के वार्ड डी में रखा गया था. ओपेन जेल में सभी बंदी अलग-अलग वार्ड में रहते हैं. शनिवार की सुबह बंदियों की गिनती हो रही थी तो छोटा श्यामलाल देहरी नहीं था. वार्ड में तलाशी ली जाने लगी तो छोटा श्यामलाल देहरी के वार्ड का दरवाजा अंदर से बंद था.
ये भी पढ़ें: ट्रेन हादसे में आदिवासी युवक की मौत पर सीएम हेमंत सोरेन ने लिया संज्ञान, शव वापस लाने के दिये निर्देश
दरवाजा तोड़कर लोग उसके वार्ड में घुसे
सुरक्षाकर्मियों एवं अन्य बंदियों ने वार्ड का दरवाजा तोड़ा और अंदर प्रवेश करने के बाद देखा कि बंदी छोटा श्यामलाल देहरी ने फांसी लगा ली है. उसका शव लटक रहा था. तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. शव का पोस्टमार्टम शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कराया गया.
ये भी पढ़ें: देवघर में महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी, बाबा मंदिर में मंत्रोच्चारण के साथ की विशेष पूजा-अर्चना
ये भी पढ़ें: बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन से की बड़ी मांग, कहा- शराब घोटाले में CBI जांच की करे अनुशंसा
ये भी पढ़ें: झारखंड की सांस्कृतिक विरासत को संजोती ‘बैद्यनाथ पेंटिंग’, बाबा धाम से जुड़े हैं इस अनोखी कला के तार