: शिविर में 221 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया था हजारीबाग. हजारीबाग यूथ विंग के रक्तदान शिविर की सफलता पर उपायुक्त नैंसी सहाय ने सोमवार को रेडक्रॉस सोसाइटी काे प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. उपायुक्त ने कहा कि समाज सेवा के क्षेत्र में हजारीबाग यूथ विंग का यह प्रयास सराहनीय है. रक्तदान महादान है और आपके इस योगदान से कई जरूरतमंद मरीजों का जीवन बचाया जा सकेगा. समाज के प्रति आपकी यह निष्ठा और समर्पण अनुकरणीय है. उन्होंने युवाओं से अपील की है कि इस प्रकार के मानवीय कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. ज्ञात हो कि तीन मार्च को हजारीबाग यूथ विंग द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया था, जिसमें 221 यूनिट रक्त का संग्रह किया गया था. भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी एवं शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रयास से रक्त संग्रह किया गया था. रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव तनवीर सिंह ने कहा कि हजारीबाग यूथ विंग द्वारा 221 यूनिट रक्त संग्रह करना एक बड़ी उपलब्धि है. मौके पर संरक्षक चंद्र प्रकाश जैन, अध्यक्ष करण जायसवाल, सचिव संजय कुमार, उपाध्यक्ष विकास केसरी, रोहित बजाज, अभिषेक कुमार पांडे, अजीत चंद्रवंशी, विकाश तिवारी, मो ताजुद्दीन, विवेक तिवारी, उदित तिवारी, सिद्धांत जैन, प्रणीत जैन, सिद्धू कुमार, विनय पांडे, सनी सलूजा, कुल्तार सिंह, प्रिंस कसेरा सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है