22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झील परिसर में होली मिलन समारोह

स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण समिति हजारीबाग ने झील परिसर में होली मिलन का आयोजन किया

हजारीबाग. स्वच्छता, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण समिति हजारीबाग ने झील परिसर में होली मिलन का आयोजन किया. अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा एवं सचिव शैलेश चंद्रवंशी ने लोगों को रंग गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी. अध्यक्ष ने कहा कि होली का त्योहार भाईचारा का पर्व है. मौके पर सुदेश चंद्रवंशी, शेफाली गुप्ता, भैया अभिमन्यु प्रसाद, जितू यादव, हितेश रंजन, प्रमोद कुमार, हर्ष सिन्हा, रेणुका देवी, देवेंद्र जैन, सुनील गुप्ता, दिनेश नाटाणी, निशांत कुमार बबलू, मनोज सिन्हा, राजेश गुप्ता, साक्षी राणा, सत्यभामा देवी, रानी शुक्ला, भोला भगत, शंभु शरण, रामप्रवेश ठाकुर, जोगी जागेश्वर साव, पवन खंडेलवाल समेत कई लोग शामिल थे.

ढोल-मंजीरा बजाते हुए होली के गीतों पर झूमे लोग

बरकट्ठा. भाजपा कार्यालय बरकट्ठा में विधायक अमित कुमार यादव ने होली मिलन का आयोजन किया. कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के जयनगर, चलकुशा, बरकट्ठा, इचाक प्रखंड के कई कार्यकर्ता शामिल हुए. मौके पर लोग ढोल-मंजीरा बजाते हुए फगुआ गीत पर झूमते रहे. विधायक अमित यादव ने लोगों को अबीर गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लोगों ने लुत्फ उठाया. इस अवसर पर परमेश्वर साव, भोला प्रसाद, रघुवीर महतो, अजय कुमार सिंह, अनिल कुमार आजाद, टुकलाल नायक, छोटेलाल मेहता, रीतलाल प्रसाद, अशोक वर्णवाल, रामचंद्र राम, इंद्रदेव यादव, संजय गुप्ता, सूर्यदेव प्रसाद टिंकू, उमेश यादव, त्रिवेणी यादव, अशोक गुप्ता, विजय यादव, झखरु चौधरी, शंकर नायक, सुरेंद्र साव, राजकुमार यादव, सन्नी साव समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel