22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड पेंशनर कल्याण समाज का होली मिलन

एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी.

हजारीबाग. झारखंड पेंशनर कल्याण समाज, हजारीबाग के पेंशनरों ने साेमवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. पुराना कचहरी स्थित कार्यालय में एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर अखौरी जयंत सिन्हा, रामलखन पंडित, शंभु प्रसाद सिंह, रामचंद्र प्रसाद, राजू विश्वकर्मा, सुभाष सिन्हा, श्रवण कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

कान्यकुब्ज स्वर्णकार महासंघ का होली मिलन समारोह

हजारीबाग. कान्यकुब्ज स्वर्णकार महासंघ की ओर से शंभु वैंक्वेट हॉल में सोमवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में हजारीबाग के अलावा रामगढ़, बड़कागांव, बरही, इचाक, कटकमसांडी समेत अन्य क्षेत्रों से काफी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए. सभी ने एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी और विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का लुत्फ उठाया. संस्थापक ने कहा कि मिलन समारोह के आयोजन का उद्देश्य आपसी संबंधों को मजबूत बनाना एवं सामाजिक समरसता को कायम रखना है. उन्होंने कहा कि संस्था कनौजिया स्वर्णकारों के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बेटियों की शादी कराने व असहाय लोगों के बच्चों की पढ़ाई मुफ्त में कराने की व्यवस्था करने का मन बना रही है. इस अवसर पर बाबूलाल सोनी, संजय सोनी, रंजीत सोनी, राजकुमार सोनी, वीरेंद्र सोनी, कुलदीप सोनी, जितेंद्र सोनी, उपेंद्र सोनी, कन्हैया सोनी समेत काफी संख्या में समाज के लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel