24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग में भारी मात्रा में अफीम जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

एसडीपीओ नाजीर अख्तर के नेतृत्व में छापामारी की गयी. इसमें तीन तस्कर अफीम के साथ पकड़े गये हैं. जब्त अफीम की कीमत 25 लाख बतायी जाती है. तस्करों के पास से तीन मोबाइल और एक कार जब्त हुआ है

हजारीबाग : हजारीबाग जिले की बरही पुलिस ने रविवार को चुकरा टांड से भारी मात्रा में अफीम जब्त किया है. ब्रेजा कार जेएच 01डी 3907 सवार तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में चतरा लाइन मुहल्ला सदर के बुलंद अख्तर (पिता स्व अबिद हुसैन), लातेहार चंदवा के मुकेश प्रसाद (पिता स्व रामचंद्र) और बरही थाना क्षेत्र के कोयली गांव के मो जमील (पिता मो शमीम) शामिल हैं. तीनों तस्कर एक ब्रेजा कार से पांच किग्रा अफीम लेकर जा रहे थे. सूचना के आधार पर बरही पुलिस ने छापामारी अभियान शुरू की. बरही जेल के समीप ब्रेजा कार को पुलिस ने रोका, तो उसमे बैठे तीनों तस्कर भागने लगे.छापामारी दल ने तीनों को दौडा कर पकड लिया. कार की तलाशी ली गयी. कार के बोनेट में एक पॉलीथीन में पांच किग्रा अफीम मिला. पकडे गये तस्करों से पूछताछ की गयी. तीनों ने अपना नाम व पते की जानकारी दी.

दूसरे राज्य अफीम लेकर जा रहे थे तस्कर

एसपी मनोज रतन चोथे ने कहा कि तीनों तस्कर ब्रेजा कार से अफीम लेकर दूसरे राज्य बेचने जा रहे थे. इसकी गुप्त सूचना के आधार पर बरही एसडीपीओ नाजीर अख्तर के नेतृत्व में छापामारी की गयी. इसमें तीन तस्कर अफीम के साथ पकड़े गये हैं. जब्त अफीम की कीमत 25 लाख बतायी जाती है. तस्करों के पास से तीन मोबाइल और एक कार जब्त हुआ है. एसपी ने बताया कि हजारीबाग पुलिस मादक पदार्थो की खरीद बिक्री पर रोक लगाने के लिये लगातार छापामारी कर जनवरी से अबतक 100 किग्रा से अधिक अफीम पुलिस ने जब्त किया है. एसपी ने बताया कि चतरा, लातेहार जिला से तस्कर अफीम को उठाव कर दूसरे राज्यों मे बेंचते है. एसपी ने बताया कि पकड़े गये तस्करों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया. छापामारी दल में बरही थाना प्रभारी सह इंसपेक्टर रोहित सिंह, सबइंसपेक्टर अमित खाखा सहित कई शस्त्र बल शामिल थे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel