कटकमसांडी में जनवितरण प्रणाली की समीक्षा बैठक कटकमसांडी. कटकमसांडी प्रखंड में जनवितरण प्रणाली के बेहतर संचालन को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने डीलरों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में राशन दुकानदारों को दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने सभी डीलरों को अपनी-अपनी दुकानों में सूचीबद्ध लाभुकों का शत-प्रतिशत केवाइसी जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया. प्रतिदिन समय पर दुकान खोलने और सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा में ही राशन वितरण करने को कहा. उन्होंने कहा कि अयोग्य लाभुकों की पहचान करें. ऐसे लाभुकों का राशन कार्ड रद्द करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करें. समीक्षा बैठक से अनुपस्थित रहने वाले डीलरों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है