23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

105 किमी पैदल चल बुढ़वा महादेव में किया जलाभिषेक

रजरप्पा मंदिर स्थित भैरवी नदी से जल उठाया

बड़कागांव. बड़कागांव के प्रसिद्ध बुढ़वा महादेव पहाड़ में अंतिम सोमवारी पर जन सैलाब उमड़ पड़ा. 31 कांवरिया संघ ने रजरप्पा मंदिर स्थित भैरवी नदी से जल उठाकर 105 किमी पैदल चल कर बुढ़वा महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया. इसके लिए झांकी व डीजे साउंड के प्रदर्शन के मूल्यांकन के लिए दो अलग-अलग समितियां बनाकर पुरस्कृत किया गया. बुढ़वा महादेव शांति सह विकास समिति कर्णपुरा क्षेत्र बड़कागांव द्वारा मां अंबे दुर्गापूजा समिति बाजारटांड़ गुरु चट्टी बड़कागांव की ओर से 16 कांवरिया संघ एवं ग्राम युवा संगठन कांडतरी की ओर से पारितोषिक वितरण किया गया. गुरुचट्टी की ओर से प्रथम पुरस्कार 11000 नकद व शील्ड, द्वितीय पुरस्कार 5100 नकद व शील्ड एवं तृतीय पुरस्कार 2100 नकद एवं शील्ड दिया गया. बाकी संघ को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. संघ के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

कलश यात्रा के बाद शिवालयों में रुद्राभिषेक

कटकमसांडी. सावन की अंतिम सोमवारी पर कटकमसांडी और कटकमदाग प्रखंड में आस्था का सैलाब उमड़ा. दोनों प्रखंडों के विभिन्न शिवालयों में रुद्राभिषेक यज्ञ का आयोजन किया गया. वहीं जगह-जगह कलश यात्रा निकाली गयी. कटकमसांडी के लुपूंग और कंचनपुर पंचायत में सोमवारी पूजा की धूम रही. कई जगहों पर कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में हजारीबाग के समाजसेवी श्रद्धानंद सिंह और कटकमसांडी के पूर्व विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा शामिल हुए. कलश यात्रा के बाद मंदिरों में जलाभिषेक, रुद्राभिषेक व भोग वितरण किया गया. मौके पर कटकमदाग प्रखंड के अजय कुमार साहू, प्रकाश कुशवाहा, अशोक राणा, दीपक मेहता, उमेश गुप्ता, विकास मेहता, लेखराज यादव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel