हजारीबाग. लौहसिंघना थाना क्षेत्र के नूरा मुहल्ला स्थित एक बंद घर को चोरों ने निशाना बनाया. आठ लाख से अधिक के जेवरात की चोरी कर ली. मकान सोनू कुमार का है. थाना में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार ग्राइंडर मशीन से मेन गेट का ताला काटकर घर में घुसे चोर लॉकर से सोने के जेवरात, 35 हजार नकद, एक लैपटाप, मोबाइल और पीतल के बर्तन चुरा ले गये. घटना 29 जुलाई की रात की है. मकान मालिक परिवार सहित अपने किसी काम से दूसरे घर गये थे. लौटने पर उन्होंने गेट का ताला कटा हुआ पाया. वहीं कमरे में लॉकर का लॉक टूटा हुआ मिला. उन्होंने इसकी जानकारी लौहसिंघना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच-पड़ताल की. चोरों का सुराग पाने के लिए पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी है.
जैन समाज ने मनाया मोक्ष सप्तमी महोत्सव
हजारीबाग. देवाधिदेव 1008 भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष (सप्तमी) कल्याणक के अवसर पर हजारीबाग के बड़ा बाजार व बाड़म बाजार स्थित दिगंबर जैन मंदिरों में जैन समाज के लोगों ने श्रावण शुक्ल सप्तमी पर्व मनाया. नगर स्थित बड़ा बाजार, बाड़म बाजार तथा इचाक स्थित जैन मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही. भक्तों ने शांतिधारा, अभिषेक एवं विधान कर भगवान पार्श्वनाथ का स्मरण किया. ब्रह्मचारिणी दीदी के नेतृत्व में पार्श्वनाथ विधान का आयोजन प्रातः सात बजे से हुआ. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के मोक्ष कल्याणक के अवसर पर निर्वाण लाडू समर्पण कर पूजा-अर्चना की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है