22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब भरी ट्रक पुलिस ने पकड़ी, ड्राइवर ने कहा, मैं नहीं जानता किसके हैं शराब

बरकट्ठा : गोरहर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जप्त करने में सफलता हासिल किया है. हजारीबाग पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल को मिली सूचना पर बरही डीएसपी मनीष कुमार के नेतृतव में कार्रवाई की गई. अभियान में बरकट्ठा पुलिस निरिक्षक अंजनी कुमार, गोरहर थाना प्रभारी शंभू नंद ईश्वर एवं पुलिस के जवान […]

बरकट्ठा : गोरहर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जप्त करने में सफलता हासिल किया है. हजारीबाग पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल को मिली सूचना पर बरही डीएसपी मनीष कुमार के नेतृतव में कार्रवाई की गई. अभियान में बरकट्ठा पुलिस निरिक्षक अंजनी कुमार, गोरहर थाना प्रभारी शंभू नंद ईश्वर एवं पुलिस के जवान शामिल थे.

पुलिस ने जीटी रोड के रास्ते बिहार जा रही टाटा मिनी ट्रक (1109) गाड़ी नंबर BR25G 4098 को जप्त किया. पकडे गये ट्रक में इम्प्रैयल ब्लू नामक अंग्रेजी शराब की 98 पेटी जिसमें 2736 बोतल लदी थी. अवैध शराब बोकारो से लादकर बिहार ले जाया रहा था.

बरामद किये गये अवैध अंग्रेजी शराब की बाजार मूल्य से अनुमानित कीमत करीब आठ लाख रुपया बताया जा रहा है. पुलिस ने मौके पर गाडी चालक ग्राम हजमापुर आमस गया बिहार निवासी मो अनवर उसमानी पिता स्व अब्दुल अजीज को गिरफ्तार किया है. चालक ने पुलिस के समक्ष बताया कि शराब कारोबारी को मैं नही पहचानता हूँ.

मेरी गाड़ी को बोकारो में दूसरे लोगों ने हमसे लेकर कहीं जाकर शराब लोड कर मुझे बरही तक ले जाने को कहा था. जहां से पुनः निर्देश मिलने के बाद ले जाना था. इस बाबत गोरहर थाना में कांड संख्या 8/2020 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

PankajKumar Pathak
PankajKumar Pathak
Senior Journalist having more than 10 years of experience in print and digital journalism.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel