23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधिक जागरूकता रथ बरही प्रखंड पहुंचा

प्रधान जिला जज रंजीत कुमार की देखरेख में शुक्रवार को विधिक जागरूकता रथ बरही प्रखंड पहुंचा. इस दौरान बरही प्रखंड कार्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.

हजारीबाग. प्रधान जिला जज रंजीत कुमार की देखरेख में शुक्रवार को विधिक जागरूकता रथ बरही प्रखंड पहुंचा. इस दौरान बरही प्रखंड कार्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर ग्रामीणों को कानून की जानकारी दी गयी. चीफ डिफेंस काउंसिल मुरली राणा ने बताया कि डीएलएसए की सहायता से गरीब लोग आसानी से न्याय पा सकते हैं. विधिक सेवा प्राधिकार जरूरतमंदों को नि:शुल्क कानूनी सहायता प्रदान करता है. शिविर में कानूनी जानकारी लेने के लिए टॉल फ्री नंबर 15100 जारी किया गया है. साथ ही सभी को प्री-लिटिगेशन और मध्यस्थता प्रक्रिया से अवगत कराया. इसके अलावे प्रखंड के करियातपुर व कोल्हू पंचायत में भी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पीएलवी विकास पांडे सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.

कस्तूरबा विद्यालय में मलेरिया दिवस मना

पदमा. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शुक्रवार को मलेरिया दिवस पर जागरूकता अभियान चलाया गया. पदमा सीएचसी प्रभारी डॉ धीरज कुमार सहित कई अन्य स्वास्थ्य कर्मी अभियान में शामिल हुए. डॉ धीरज ने विद्यालय के छात्राओं को मलेरिया की रोकथाम और उसके लक्षण की जानकारी दी. उन्होंने छात्राओं को रात में मच्छरदानी लगाकर सोने की सलाह दी. इस दौरान मलेरिया की जांच भी की गयी. वार्डेन मेनका मेहता ने मलेरिया के प्रति छात्राओं को जागरूक रहने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel