टाटीझरिया. टाटीझरिया के मुरूमातु और होलंग गांव में एक पागल कुत्ते ने आधा दर्जन लोगों को काटकर लहूलुहान कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने इस पागल कुत्ते को घेरकर लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मार डाला. लोग बताते हैं कि इस कुत्ते का आतंक ऐसा था कि सड़क पर जो कोई भी चलता-फिरता दिखता, उसे यह दबोच लिया करता था. यह कुत्ता कई महिलाओं और बच्चों को काटकर जख्मी कर चुका था. इस कुत्ते ने कई लोगों के हाथ-पैर यहां तक कि चेहरे और नाक में भी काट लिया था. घायलों में प्रेम गंझू, आशा देवी, राधा देवी, सुनील गंझू की पुत्री और होलंग गांव की दो महिलाएं शामिल हैं. घायलों ने सदर अस्पताल हजारीबाग जाकर एंटी रैबीज का इंजेक्शन लगवाया.
छात्रा लापता, केरेडारी के युवक पर भगाने का आरोप
बड़कागांव. प्लस टू हाइस्कूल जाने के लिए घर से निकली 11वीं की एक छात्रा लापता है. इस संबंध में छात्रा के पिता ने थाना में आवेदन दिया है. जिसमें कहा है कि पुत्री 26 जुलाई को सुबह नौ बजे स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन वापस घर नहीं लौटी. उन्होंने केरेडारी थाना क्षेत्र के पुरनी पेटो निवासी अर्जुन साहू के पुत्र भोला साहू पर बेटी को भगाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में बड़कागांव थाना में मामला दर्ज किया गया है. छात्रा को भगाने की साजिश में बड़कागांव पुलिस द्वारा एक युवक को हिरासत में लिये जाने की खबर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है