22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मलेरिया को जड़ से समाप्त करना है : सीएस

मलेरिया दिवस के अवसर पर जिला टास्क फोर्स की बैठक सिविल सर्जन कार्यालय में हुई.

हजारीबाग. मलेरिया दिवस के अवसर पर जिला टास्क फोर्स की बैठक सिविल सर्जन कार्यालय में हुई. मौके पर सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह ने कहा कि मलेरिया को जड़ से समाप्त करना है. इसके लिए किये जा रहे प्रयासों पर सभी ध्यान दें. मलेरिया की रोकथाम तथा जन जागरूकता के लिए व्यापक प्रचार किया जाये, ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके. जिला भीबीडी पदाधिकारी डॉ एसके सुबोध ने कहा कि हजारीबाग में वर्ष 2024 में 3,03,353 लोगों की जांच की गयी थी, जिसमें 208 में मलेरिया के लक्षण मिले थे. उनमें से 169 लोगों में मलेरिया केल्सीपेरम पाया गया था. सभी 208 लोगों इलाज के बाद स्वस्थ हैं. इस दौरान मलेरिया से बचने के लिए कई उपाय बताये गये. बैठक में नगर आयुक्त, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला आसीएम पदाधिकारी, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सहित जिले के सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, मैमूर सुल्तान, गहेंद्र पाल, रामाशंकर, फैयाज आलम आदि उपस्थित थे.

विश्व मलेरिया दिवस पर रैली आज

कटकमसांडी. विश्व मलेरिया दिवस पर 25 अप्रैल को कटकमसांडी और कटकमदाग प्रखंड में रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया जायेगा. यह जानकारी कटकमसांडी सीएचसी प्रभारी डाॅ भूषण राणा ने दी. उन्होंने बताया कि कटकमसांडी व कटकमदाग प्रखंड के सीएचसी, पीएचसी, सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन किया जायेगा. इसका उद्देश्य मलेरिया से बचाव के लिए जागरूकता फैलानी है. सभी सीएचओ, एएनएम, एमपीडब्ल्यू, बीटीटी और सहिया साथी के साथ मिलकर स्कूलों में रैली और जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel