24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

..हजारीबाग का मैट्रिक परीक्षा परिणाम बेहतर, लेकिन राज्य रैंकिंग गिरी

मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में हजारीबाग जिला ने बेहतर प्रदर्शन किया है. जिले के मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के परिणामों में इस वर्ष सुधार हुआ है, लेकिन राज्य स्तर पर इसकी रैंकिंग में गिरावट आयी है.

रैंक तीन से घटकर सात हुआ 27हैज18में- डीइओ सह क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक प्रवीण रंजन हजारीबाग. मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में हजारीबाग जिला ने बेहतर प्रदर्शन किया है. जिले के मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के परिणामों में इस वर्ष सुधार हुआ है, लेकिन राज्य स्तर पर इसकी रैंकिंग में गिरावट आयी है. जिले का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.64% रहा, जो पिछले साल की तुलना में अधिक है. पिछले साल 93.84 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की थी. इंदिरा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की गीतांजलि ने 98.60% अंकों के साथ राज्य टॉप किया. पिछले साल हजारीबाग जिले का राज्य स्तर में तीसरा स्थान था, जबकि इस वर्ष चार पायदान और नीचे आने के बाद सातवां रैंक हासिल किया है. रितु कुमारी, अमृता गुप्ता, पूजा कुमारी, शिवानी कुमारी, श्रेया कुमारी एवं साक्षी कुमारी को राज्य टॉप टेन में जगह बनायी है. डीइओ सह क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक प्रवीण रंजन ने मंगलवार को बताया कि जिले भर से 26639 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. इसमें 24266 पास हुए हैं. छात्रों की तुलना में छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. 95.41 प्रतिशत छात्राएं परीक्षा में सफल हुए. जबकि छात्रों की सफलता का प्रतिशत 93.794 रहा. प्रवीण रंजन ने बताया कि 12167 छात्र में 11412 छात्र परीक्षा में उतीर्ण हुए. 13472 छत्राओं में 12654 उत्तीर्ण हुए. छात्र में 7207 प्रथम श्रेणी, 3844 द्वितीय श्रेणी एवं 361 छात्र तृतीय श्रेणी से उतीर्ण हुए. वहीं 8776 छात्राओं ने प्रथम श्रेणी, 3849 द्वितीय श्रेणी एवं 229 छात्राएं तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुईं. जिला शिक्षा पदाधिकारी इंदिरा गांधी स्कूल के प्रभारी प्राचार्य हैं. उन्होंने कहा इंदिरा गांधी स्कूल की छात्राओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. उन्होंने माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में बेहतर परीक्षा परिणाम को लेकर सभी शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मियों का सहयोग बताया. सभी 16 प्रखंडों में स्थित आवासीय बालिका विद्यालय के विद्यार्थियों ने भी मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा में परचम लहराया है. 65.14 प्रतिशत छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हजारीबाग जिले के 65.14 प्रतिशत छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई हैं. जबकि छात्रों की प्रतिशत 59.23 प्रतिशत रहा. इसी तरह 28.57 प्रतिशत छात्राएं और 31.59 प्रतिशत छात्र द्वितीय श्रेणी से पास हुए हैं. लड़कियां 16.91 प्रतिशत और लड़के 29.96 प्रतिशत तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel