24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कॉमन ग्राउंड को लेकर प्रखंड स्तरीय हितधारकों की बैठक

रकट्ठा प्रखंड के सभागार में प्रशासन तथा सपोर्ट संस्था के सौजन्य से कॉमन ग्राउंड के तहत प्रखंड स्तरीय हितधारकों की बैठक प्रखंड प्रमुख रेणु देवी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई

जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए हर संभव सहयोग होगा 22हैज12में- बैठक में उपस्थित बीडीओ, सीओ व अन्य हजारीबाग. बरकट्ठा प्रखंड के सभागार में प्रशासन तथा सपोर्ट संस्था के सौजन्य से कॉमन ग्राउंड के तहत प्रखंड स्तरीय हितधारकों की बैठक प्रखंड प्रमुख रेणु देवी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई. जिला प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने कॉमन ग्राउंड के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. पावर प्वाइंट के माध्यम से विस्तार से बताया गया. प्रखंड प्रमुख सूरजमुनी देवी ने कार्यक्रम के उद्देश्यों की सराहना की. सभी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों को हर संभव सहयोग करने की बात कही. बीडीओ रोशना डुंगडुंग ने सपोर्ट के प्रयासों की सराहना की . कॉमन ग्राउंड के व्यापक उद्देश्य को लोक हितकारी बताया. उन्होंने प्रशासनिक स्तर पर हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. सीओ श्रवण कुमार झा ने कहा कि प्रशासनिक स्तर से लोगों के कल्याणकारी योजनाओं के लिए हर संभव सहायता किया जायेगा. आदिवासियों के लिए सार्वजनिक जमीन का उपयोग चारागाह बनाने तथा पट्टा का आवंटन प्रमुख रहेगा. मौके पर बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, सीओ श्रवण कुमार झा, उप प्रमुख सूरजी देवी, सीडीपीओ नीलू रानी, सभी पंचायत के मुखिया, पंसस, जेई मनरेगा, जेएसएलपीएस बीपीएम, मनरेगा प्रखंड कार्यक्रम अधिकारी, जीपीएस, बीटीएम, एटीएम, रोजगार सेवक, जल सहिया, आंगनबाड़ी सेविका, जल सहिया, सपोर्ट के एचआर मैनेजर अंजली कुमारी, अन्नी कुमारी, प्रखंड संयोजक मनोज टुडू, गोदावरी देवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel