: नाबालिग लड़की का सुल्ताना गांव के एक युवक के साथ था प्रेम संबंध कटकमसांडी. मसरातू पंचायत के कृष्णा नगर के एक कुआं से बुधवार को दिन के करीब 10 बजे एक नाबालिग लड़की का शव पुलिस ने बरामद किया है. उसकी पहचान मसरातू गांव के मो जैनुल की 17 वर्षीया पुत्री सानिया खातून के रूप में की गयी है, जो एक सप्ताह से लापता थी. इधर, नाबालिग का शव मिलने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है और कटकमदाग थाना में शिकायत की है. लड़की के पिता ने पुलिस को बताया है कि मेरी पुत्री सानिया खातून का शव एक कुआं से मिला है. वह एक सप्ताह से लापता थी. उसका सुल्ताना गांव के मो अजीज के पुत्र माे रैहान के साथ पिछले कई सालों से प्रेम संबंध चल रहा था, जिसे लेकर पंचायत भी हुई थी. इसके बाद दोनों का निकाह करा देने पर सहमति बनी, लेकिन लड़की 18 वर्ष की नहीं थी. इस वजह से निकाह नहीं हो पाया था. इसी साल के अगस्त माह में 18 वर्ष पूर्ण होने पर दोनों की शादी होने वाली थी. इसी बीच 19 मार्च को माे रैहान ने फोन करके सानिया को बुलाया, जिसके बाद 20 मार्च को दोनों फरार हो गये. इस संबंध में परिजनों ने 22 मार्च को थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी. घर से निकलने के छह दिन बाद सानिया का शव पुलिस ने कुआं से बरामद किया. इस संबंध में कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि नाबालिग लड़की का शव कुआं से बरामद किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है