Naxal News: हजारीबाग, शंकर प्रसाद-बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के एरिया कमांडर समेत पांच उग्रवादियों को विदेशी हथियार (अमेरिकन राइफल) और कारतूस के साथ तरहेसा जंगल के घाटगोसाई से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार उग्रवादियों में पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के डंडार कला गांव निवासी अवधेश कुमार उर्फ प्रशांत (पिता स्व यद्दु सिंह), चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र के सोरूनावाडीह गांव के आदित्य गंझू (पिता ध्यानि गंझू), देवन गंझू (पिता गुली गंझू), हेरून गांव के धरम गंझू (पिता बासदेव गंझू) एवं हजारीबाग केरेडारी थाना क्षेत्र के मसुरिया गांव निवासी रूपलाल गंझू (पिता स्व किसुन गंझू) शामिल हैं. शुक्रवार को यह जानकारी हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन ने दी.
विदेशी हथियार और कारतूस बरामद
गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से हजारीबाग पुलिस ने एक एआर 15एम4 कार्बाइन अमेरिकन राइफल, अमेरिकन राइफल की मैगजीन, अमेरिकन राइफल का चार जिंदा कारतूस, एक 7.62 एमएम का देसी पिस्टल, देसी पिस्टल की मैगजीन, तीन देसी कट्टा, देसी पिस्टल का दो जिंदा कारतूस, छह पीस आठ एमएम का जिंदा कारतूस, 303 राइफल का 14 जिंदा कारतूस, नौ मोबाइल फोन, 10 टीपीसी का पर्चा, एक पीस चितकरबा रंग का पीठु, एक पीस मैगजीन रखने का पाउच बरामद हुआ है.
गुप्त सूचना के आधार पर चला सर्च ऑपरेशन
हजारीबाग एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि तरहेसा जंगल में टीएसपीसी के एरिया कमांडर प्रशांत एवं उसके सक्रिया साथी आदित्य गंझू, रूपलाल गंझू, देवन गंझू, धरम गंझू कोल माइंस क्षेत्र के बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. इसके आधार पर टीम गठित कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. छापामारी के दौरान पांचों उग्रवादियों को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें: पीएम मोदी को देख हुए इतने प्रभावित कि दुनिया की सबसे छोटी गाय ले आए रांची, शेखावत अली का पुंगनूर प्रेम मोह लेगा मन
प्रशांत उर्फ अवधेश उर्फ पंकज का है आपराधिक इतिहास
एसपी ने कहा कि प्रशांत उर्फ अवधेश उर्फ पंकज के खिलाफ हजारीबाग के विभिन्न थानों में तीन सीएल एक्ट का मामला दर्ज है. इसमें दो कटकमदाग और एक कटकमसांडी थाने में प्राथमिकी दर्ज है. कमकटसांडी थाने में 8 मार्च 2018, कटकमदाग थाने में 10 सितंबर 2018 एवं 14 सितंबर 2018 को प्रशांत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. सात साल से हजारीबाग पुलिस प्रशांत की खोज कर रही थी.
छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी
टीएसपीसी उग्रवादियों की गिरफ्तारी को लेकर गठित एसआईटी में सदर एसडीपीओ अमित आनंद, बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार, बड़कागांव इंस्पेक्टर अनील कुमार, पेलावल इंस्पेक्टर बिनोद कुमार, दारू इंस्पेक्टर शाहीद रजा, केरेडारी थाना प्रभारी विवेक कुमार, पगार ओपी प्रभारी बिक्की ठाकुर, एसआई सूर्यकांत कुमार, कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार एवं तकनीकी एवं नक्सल शाखा के कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
ये भी पढ़ें: जुर्माने पर जुर्माना, पूर्व सीएम मधु कोड़ा पर झारखंड हाईकोर्ट ने आखिर चौथी बार क्यों किया 8000 रुपए फाइन?