23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनडीआरएफ टीम ने शव झरना से बाहर निकाला

चमेली झरना में डूबा शिवम कुमार का शव 40 घंटे बाद बाहर निकाला गया.

पदमा. चमेली झरना में डूबा शिवम कुमार का शव 40 घंटे बाद बाहर निकाला गया. गुरुवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद शव को झरने से बाहर निकाला. शिवम का शव गहरी खायी में फंसा हुआ था. शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. हालांकि इस दौरान शिवम की गायब स्कूटी बरामद नहीं हुई. पुलिस उसके दोनों दोस्तों श्याम गिरि और पीयूष रविदास से पूछताछ कर रही है. मालूम हो कि 13 मई को शिवम अपने दो दोस्तों के साथ पार्टी करने इटखोरी मोड़ के पास स्थित चमेली झरना गया था. वहां नहाने के दौरान वह गहरे पानी में डूब गया. शिवम के डूबने की जानकारी उसके दोनों दोस्त के परिजनों ने शिवम के घरवालों को दी थी. इसके बाद शिवम के पिता ने स्थानीय प्रशासन से एनडीआरएफ टीम को बुलाने की मांग की थी.

मारपीट में दो महिला घायल

बरकट्ठा. चलकुशा प्रखंड के खरगु गांव में 14 मई की शाम हुई मारपीट की घटना में दो महिलाएं घायल हो गयी. घायलों में सुमित्रा देवी (बीरेंद्र सिंह) व शालिनी देवी (पति बलराम सिंह) के नाम शामिल हैं. उनका इलाज बरकट्ठा सीएचसी में किया गया.

चोरी करते दो युवक पकड़ाये

बरही. बरही प्रखंड कार्यालय में कार्यरत चौकीदारों ने गुरुवार को बाइक की डिक्की तोड़ कर चोरी करने के आरोप में दो युवकों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel