24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छह को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे शिक्षकेतर कर्मचारी

विभावि मुख्यालय में करेंगे धरना-प्रदर्शन

हजारीबाग. झारखंड राज्य विश्वविद्यालय, महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ की विनोबा भावे विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र की बैठक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत संत कोलंबा महाविद्यालय में रविवार को हुई. अध्यक्षता जागेश्वर राम ने की. बैठक में कई निर्णय लिये गये. जिसमें संघ विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने एवं निष्क्रियता के कारण निलंबित सचिव दामोदर महतो को प्रक्षेत्र महासंघ के सचिव पद से हटाने का निर्णय लिया गया. जेजे कॉलेज के रितेश माधव को विनोबा भावे विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र का प्रक्षेत्र सचिव बनाया गया. प्रक्षेत्र अध्यक्ष संजीत पासवान के स्थानांतरण के विरुद्ध छह अगस्त को सभी कर्मचारी एक दिन के सामूहिक अवकाश पर रहते हुए विभावि मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन करेंगे. वेतन निर्धारण एवं अन्य लंबित समस्याओं के निराकरण के लिए कुलपति विभावि को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. बैठक में विभावि मुख्यालय, मार्खम कॉलेज अॉफ कामर्स, गिरिडीह कॉलेज गिरिडीह, संत कोलंबा कॉलेज एवं केबी महिला कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल हुए.

पूर्ववर्ती छात्रों ने मनाया मित्रता दिवस

हजारीबाग. मार्खम कॉलेज ऑफ कॉमर्स के पूर्ववर्ती छात्रों ने राजघराना रेस्टोरेंट में मित्रता दिवस मनाया. मुख्य अतिथि पूर्ववर्ती शिक्षक सह विभावि प्रबंधन विभाग के निदेशक डॉ प्रो अमित सामंता को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. पूर्ववर्ती छात्रों ने कार्यक्रम में पुराने दिनों को याद किया और एक-दूसरे को मित्रता दिवस की शुभकामना दी. संयोजक इंद्र गोप, जयनारायण प्रसाद सत्यार्थी, नील कमल प्रसाद वर्मा, इंद्रदेव सिंह, अंजनी कर्ण, मिथिलेश सिन्हा, मिथिलेश प्रसाद, कमल किशोर, शैलेश कुमार सिन्हा, भैया अनोखे, अरुण भंडारी, अरुण वर्मा, राजेश बख्शी, मनोज बक्शी, रत्नेश कुमार सिन्हा, प्रमोद अग्रवाल, सागर सरकार, विजय कुमार सिन्हा, विजय कुमार दुबे, शिव कुमार खत्री, गोपाल मुखर्जी, कृष्णा कुमार गुप्ता, कुलदीप कुमार, डॉ रमेश कुमार सिंह, डॉ मनोज कुमार गुप्ता, सुमन कुमार, दशरथ प्रसाद, अशोक कुमार साहू उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel