मृतक चौपारण प्रखंड के देहर पंचायत के सहजाना गांव का रहने वाला है प्रतिनिधि कटकमसांडी हजारीबाग. कटकमसांडी मुख्य मार्ग स्थित कनोदा पानी पुल के पास शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार उसकी पहचान देवसा मुंडा (पिता सैनिका मुंडा ग्राम सहजाना, पंचायत दैहर थाना चौपारण) के रूप में की गयी. घायल व्यक्ति की पहचान फिलहाल नहीं हो पायी है. घटना की जानकारी वहां मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने कटकमसांडी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राज बल्लभ कुमार ने पुलिस बल को भेजा. पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को तत्काल शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, अस्पताल हजारीबाग भेज दिया. जानकारी के अनुसार दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर हजारीबाग से कटकमसांडी की ओर जा रहे थे. इसी बीच कनोदा पानी पुल के पास अचानक विपरीत दिशा से आ रही वाहन को बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रेलिंग से टकरा गयी. कार ने सड़क किनारे खडी कार में मारी टक्कर, बचे लोग टाटीझरिया. एनएच-522 होलंग चौक पर शुक्रवार को अनियंत्रित कार (जेएच04आर 1093) ने सड़क किनारे खड़ी कार (जेएच 01इक्यू1983) में टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में सड़क किनारे खड़े लोग बाल-बाल बच गये. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार को होलंग चौक पर बाजार लगने के कारण लोगों की भीड थी. अचानक विष्णुगढ़ की ओर से आ रहे कार ने सड़क किनारे खडी कार में जोरदार टक्कर मार दी. यदि कार वहां नहीं रहता, तो कई लोग इसकी चपेट में आ जाते. इस दुर्घटना में दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये हैं. मिली जानकारी के अनुसार कार सवार रामगढ़ निवासी है जो देवघर से घर जा रहे थे. इसी दौरान होलंग में अनियंत्रित होकर कार की टक्कर टाटीझरिया के बेडम निवासी के सडक किनारे खड़ी कार में हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है