बेहतर कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को डीडीसी ने सम्मानित किया 1हैज10में- कार्यक्रम का शुभारंभ करते डीडीसी व अन्य हजारीबाग. नीति आयोग का संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह सह आकांक्षा हाट शुक्रवार को हजारीबाग के नगर भवन में हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ जिला परिषद अध्यक्ष उमेश प्रसाद मेहता व डीडीसी इश्तियाक अहमद ने संयुक्त रूप से किया. जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक चल रहे संपूर्णता अभियान में स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा एवं आजीविका के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रखंड एवं जिला स्तर के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया. विभिन्न क्षेत्रों में किये गये कार्यों को स्क्रीन में वीडियो के माध्यम से दिखाया गया. विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करनेवाले 114 लोगों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इसमें बीडीओ को कॉपर मेडल तथा बीडीओ चौपारण को ब्रॉंज मेडल देकर सम्मानित किया गया. जिला स्तर पर सिविल सर्जन, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वास्थ्य के अलावा स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, प्रधानाध्यापक, सहिया, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को सम्मानित किया गया. डीडीसी इश्तियाक अहमद ने कहा कि जुलाई से सितंबर 2024 तक जिले में नीति आयोग के निर्देश पर संपूर्णता अभियान का क्रियान्वयन किया गया था. शिक्षा स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, वित्तीय समावेशन, बुनियादी ढांचा, आजीविका और कौशल विकास जैसे कार्य किये गये थे. नीति आयोग के सूचकांकों में उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त की. डीडीसी ने कहा कि समाज के विकास में सराहनीय कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया है. यह कार्य रुकना नहीं चाहिए. इस अवसर पर डीडीसी, जिप अध्यक्ष, जिला परिषद उपाध्यक्ष, सिविल सर्जन, डीआरडीए निदेशक, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी व अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है