फोटो. मौजूद प्रदेश अध्यक्ष एंव अन्य लोहरदगा. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे संगठन सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत लोहरदगा जिला की ग्राम पंचायत सेरेंगहातु, तिगरा एवं बड़ागाई में गठित पंचायत कमेटियों का भ्रमण एवं सत्यापन किया गया. इस विशेष कार्यक्रम में प्रदेश सह प्रभारी बेला प्रसाद एवं प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने भाग लिया. उन्होंने पंचायत स्तर पर कार्यरत कांग्रेस कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर कमेटियों की संरचना, सक्रियता एवं संगठनात्मक गतिविधियों का गहन मूल्यांकन किया. बेला प्रसाद ने कहा कि यह केवल दौरा नहीं, बल्कि कांग्रेस के नव निर्माण की प्रक्रिया है. संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए हर कार्यकर्ता को सक्रिय रूप से जोड़ा जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि संगठन की मज़बूती गांव से ही शुरू होती है. संगठन सृजन कार्यक्रम का उद्देश्य है-हर पंचायत में सक्रिय, समर्पित और जनसंवेदी कार्यकर्ताओं की एकजुटता, जिससे कांग्रेस की जड़ें और गहरी होंगी. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुखैर भगत, कार्यकारी अध्यक्ष शकील अहमद, प्रदेश प्रतिनिधि नेसार अहमद, अजय नाथ शाहदेव, प्रकाश उरांव, अनिल उरांव, किशोर साहू, संतोष महतो सहित कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेसजन एवं ग्रामीणों की भागीदारी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है