27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष बने परमवीर सिंह कालरा

चुनाव में 408 में 281 मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

हजारीबाग. हजारीबाग गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को मतदान हुआ. मतदान हजारीबाग गुरुद्वारा सिंह सभा परिसर में सुबह 10 बजे शुरू हुआ, जो शाम चार बजे तक चला. मतदान के बाद मतों की गिनती कर परिणाम घोषित किया गया. अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. इनमें निवर्तमान अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह एवं परमवीर सिंह कालरा शामिल थे. मतगणना के बाद सरदार परमवीर सिंह कालरा को 156 मत प्राप्त हुए. इन्हें गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी का नया अध्यक्ष चुना गया. परमवीर सिंह कालरा 36 मतों से विजयी घोषित हुए. वहीं निवर्तमान अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह को 119 मत मिले. छह मत रद्द हुआ. निर्वाचित अध्यक्ष परमवीर सिंह कालरा नयी कमेटी का गठन करेंगे. उन्होंने शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाताओं का आभार जताया.

चुनाव को लेकर गुरुद्वारा में दिनभर रही चहल-पहल

चुनाव को लेकर गुरुद्वारा में दिनभर चहल-पहल रही. गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी में 408 मतदाता हैं. इनमें 281 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव प्रक्रिया के संचालन के लिए दो चुनाव पदाधिकारी नियुक्त किये गये थे. इनमें तनवीर सिंह एवं सुरेश होर्रा ने मतदान संपन्न कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel