1 बीजी 3 में शांति समिति की बैठक में जनप्रतिनिधि एवं पुलिस प्रशासन बड़कागांव. सावन की अंतिम सोमवारी एवं रक्षाबंधन को लेकर बड़कागांव थाना में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल व संचालन पंसस कृष्णा राम ने किया. बैठक में सभी लोगों ने कहा कि बड़कागांव से बुढ़वा महादेव जाने वाले रास्ते में कई जगहों पर घर बनाने की सामग्री ईंट, बालू व अन्य सामग्री को जल्द हटाने की बात कही. पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ने कहा कि शांति व भाईचारे के साथ सावन मास के आखिरी सोमवार को मनायें. बड़कागांव पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार ने कहा कि बड़कागांव बुढ़वा महादेव में लगने वाले मेले और जुलूस पर पुलिस प्रशासन की पहली नजर रहेगी. उपद्रवी तत्व को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जायेगी. इसलिए सभी लोग शांतिपूर्वक पर्व को मनायें. बड़कागांव थाना प्रभारी नामधारी रजक कहा कि पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर सभी पर नजर बनाये हुए हैं. किसी भी अफवाह को बिना पुष्टि वायरल न करें. पकड़े जाने वालों पर नियम संगत कार्रवाई होगी. बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल ने कहा कि प्रखंड प्रशासन कांवरियों को हर संभव मदद के लिए तैयार रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है