23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साइबर अपराध इतना बढ़ गया है कि लोग अपनों पर भी भरोसा नहीं कर रहे : खूशबू रानी

मधुसूदन लाल अग्रवाल महिला महाविद्यालय में प्रभात खबर द्वारा साइबर अपराध को लेकर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया

प्रभात खबर के द्वारा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया फोटो. मौजूद छात्राएं फोटो. संबोधित करती सब इंस्पेक्टर खुशबू रानी लोहरदगा. मधुसूदन लाल अग्रवाल महिला महाविद्यालय में प्रभात खबर द्वारा साइबर अपराध को लेकर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करना और उन्हें सतर्कता व आत्मनिर्भरता की दिशा में प्रेरित करना था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला थाना की सब इंस्पेक्टर खुशबू रानी उपस्थित थीं. कार्यक्रम की शुरुआत प्रभात खबर के ब्यूरो चीफ गोपी कृष्ण कुंवर ने की, जिन्होंने छात्राओं को अतिथि का परिचय देते हुए कहा कि सब इंस्पेक्टर खुशबू रानी भी आप सभी की तरह एक महिला हैं, जिन्होंने अपने लक्ष्य को पाने के लिए कठिन परिश्रम किया है. उनके अनुभव और संघर्ष की कहानी से छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी. कार्यक्रम में सब इंस्पेक्टर ने छात्राओं को कई साइबर सुरक्षा पोर्टल की जानकारी भी दी और बताया कि यदि कोई ठगी करता है या धमकी देता है तो डरने की बजाय इसकी जानकारी पुलिस को दें. उन्होंने कहा कि साइबर अपराध इतना बढ़ गया है कि लोग अपनों पर भी भरोसा नहीं कर पा रहे हैं, इसलिए जागरूक रहना और अपने परिजनों को भी जागरूक करना आवश्यक है. यदि कोई साइबर ठगी का शिकार हो जाये, तो उसे छुपाना नहीं चाहिए, बल्कि तुरंत संबंधित थाना में जाकर इसकी जानकारी देनी चाहिए. इससे त्वरित कार्रवाई संभव है और ठगी का पैसा वापस भी मिल सकता है. माता-पिता से छुपाकर की गयी कोई भी बात गलत होती है उन्होंने कहा कि लोहरदगा में लड़के-लड़कियों की दोस्ती को लेकर कई शिकायतें मिल रही हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि लड़कों से दोस्ती करना गलत नहीं है, लेकिन इसकी एक सीमा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि माता-पिता से छुपाकर की गयी कोई भी बात गलत होती है और इस उम्र में सही मार्गदर्शन मिलना बेहद आवश्यक है. उन्होंने छात्राओं को सलाह दी कि वे पहले अपने पैरों पर खड़ा होना सीखें और आत्मनिर्भर बनें. उन्होंने यह भी कहा कि शादी से पूर्व शारीरिक संबंध नहीं बनाना चाहिए क्योंकि इससे जीवन की स्वतंत्रता प्रभावित हो सकती है. सजगता और सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव खुशबू रानी ने साइबर अपराध के बढ़ते मामलों पर चिंता जताते हुए कहा कि आज के समय में सजगता और सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है. उन्होंने छात्राओं को बताया कि स्मार्टनेस केवल दिखावे से नहीं आती, बल्कि यह पढ़े-लिखे और जागरूक लोगों में झलकती है. उन्होंने छात्राओं को चेतावनी दी कि वे कभी भी चोरी की मोबाइल न खरीदें, चाहे किसी से कितनी भी गहरी दोस्ती क्यों न हो. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि किसी को गंदे फोटो न भेजें और न ही किसी को फोटो खींचने की अनुमति दें, क्योंकि भावुकता में लिया गया ऐसा कोई कदम भविष्य में भारी पड़ सकता है. ठगी का मूल कारण लालच है उन्होंने साइबर अपराध के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मोबाइल में मौजूद कई एप्स में ठगी की संभावना होती है और इसका मूल कारण लालच है. बिना मेहनत के कमाई की चाहत लोगों को ठगी का शिकार बना देती है. उन्होंने छात्राओं को सलाह दी कि वे मेहनत करें और अपने बलबूते सफलता प्राप्त करें. उन्होंने यह भी बताया कि यदि कोई साइबर अपराधी ओटीपी मांगता है तो उसे कभी साझा न करें, क्योंकि इससे बैंक अकाउंट खाली हो सकता है. कार्यक्रम का संचालन विनोद महतो ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सूगन साहू ने दिया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रिंसिपल स्नेह कुमार, शिक्षक ब्रजकिशोर बडाइक, अवध किशोर मिश्रा शिक्षिका गीता कुमारी, रुना कुमारी, शशि कुमारी, रूही जायसवाल, नीति भारती, दीक्षा कुमारी, काजल कुमारी, श्वेता उरांव, रूबी उरांव, संध्या किस्पोट्टा, करिश्मा कुमारी, आकांक्षा एक्का, उषा उरांव, नेहा परवीन, सोना फिरदौस, सोना परवीन,काजल कुमारी, सोनाली कुमारी, पुष्पा उरांव, रीना तिर्की, सोनाली कुमारी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel