Hazaribagh News | चरही (हजारीबाग), आनन्द सोरेन: हजारीबाग में सोमवार देर रात ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र के 22 नंबर रेलवे पटरी के पास 14 जुलाई 2025 को देर रात करीब 10 बजे एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया. हादसे में व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान जिले के इंद्रा पंचायत के दाहूदाग निवासी 45 वर्षीय डीबरु उरांव के रुप में की गयी है.
कैसे हुआ हादसा?
बताया गया कि मृतक डिबरु उरांव सोमवार को चरही साप्ताहिक बाजार से सब्जी खरीदकर पैदल ही अपने पैतृक घर दाहूदाग वापस लौट रहा था. वह 22 नंबर रेलवे पटरी के पास ट्रेन की पटरी पार कर रहा था. तभी अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जब देर रात तक डिबरु घर नहीं पहुंचा, तो मंगलवार सुबह परिजन उसे खोजने निकले.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रेलवे पटरी के पास मिला शव
परिजनों के काफी ढूंढ़ने के बाद पता चला कि 22 नंबर रेलवे पटरी के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ है. जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मृत युवक डिबरु उरांव है. इसके बाद परिजन शव लेकर घर वापस आ गये. इधर, घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
आरपीएफ ने ली मामले की जानकारी
मामले की जानकारी मिलने पर इंद्रा के पूर्व मुखिया दशरथ महतो, चरही के पंसस निरंजन महतो, समाजसेवी दिलेश्वर महतो, युवा समाजसेवी घनु आदित्य, आदि मृतक के घर पहुंचे. इन्होंने परिजनों को सांत्वना दी. घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ के जवान भी मौके पर पहुंचे. आरपीएफ ने मामले की जानकारी ली.
यह भी पढ़ें RIMS में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, इस दिन होगा इंटरव्यू
यह भी पढ़ें लातेहार में JJMP सबजोनल कमांडर लवलेश गंझू ने किया सरेंडर, पुलिस ने दिया 5 लाख रुपये का चेक
यह भी पढ़ें Shravani Mela: बासुकीनाथ में कांवरिया रूट लाइन का टेंट गिरने से बड़ा हादसा, 7 श्रद्धालु घायल