23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग में ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत, रेलवे पटरी पर पड़ा मिला शव

Hazaribagh News: हजारीबाग में रेलवे ट्रैक पार करते समय एक व्यक्ति के साथ बड़ा हादसा हो गया. ट्रेन की चपेट में आने से सोमवार देर रात व्यक्ति की मौत हो गयी. आज सुबह परिजनों को रेलवे पटरी के पास उसका शव पड़ा मिला. मामले की जानकारी मिलने पर आरपीएफ जवान भी घटनास्थल पर पहुंचे.

Hazaribagh News | चरही (हजारीबाग), आनन्द सोरेन: हजारीबाग में सोमवार देर रात ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, हजारीबाग जिले के चरही थाना क्षेत्र के 22 नंबर रेलवे पटरी के पास 14 जुलाई 2025 को देर रात करीब 10 बजे एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया. हादसे में व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान जिले के इंद्रा पंचायत के दाहूदाग निवासी 45 वर्षीय डीबरु उरांव के रुप में की गयी है.

कैसे हुआ हादसा?

बताया गया कि मृतक डिबरु उरांव सोमवार को चरही साप्ताहिक बाजार से सब्जी खरीदकर पैदल ही अपने पैतृक घर दाहूदाग वापस लौट रहा था. वह 22 नंबर रेलवे पटरी के पास ट्रेन की पटरी पार कर रहा था. तभी अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जब देर रात तक डिबरु घर नहीं पहुंचा, तो मंगलवार सुबह परिजन उसे खोजने निकले.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रेलवे पटरी के पास मिला शव

परिजनों के काफी ढूंढ़ने के बाद पता चला कि 22 नंबर रेलवे पटरी के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ है. जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि मृत युवक डिबरु उरांव है. इसके बाद परिजन शव लेकर घर वापस आ गये. इधर, घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

आरपीएफ ने ली मामले की जानकारी

मामले की जानकारी मिलने पर इंद्रा के पूर्व मुखिया दशरथ महतो, चरही के पंसस निरंजन महतो, समाजसेवी दिलेश्वर महतो, युवा समाजसेवी घनु आदित्य, आदि मृतक के घर पहुंचे. इन्होंने परिजनों को सांत्वना दी. घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ के जवान भी मौके पर पहुंचे. आरपीएफ ने मामले की जानकारी ली.

यह भी पढ़ें RIMS में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, इस दिन होगा इंटरव्यू

यह भी पढ़ें लातेहार में JJMP सबजोनल कमांडर लवलेश गंझू ने किया सरेंडर, पुलिस ने दिया 5 लाख रुपये का चेक

यह भी पढ़ें Shravani Mela: बासुकीनाथ में कांवरिया रूट लाइन का टेंट गिरने से बड़ा हादसा, 7 श्रद्धालु घायल

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel