22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM Modi In Hazaribagh: हेमंत सोरेन सरकार पर बरसे पीएम मोदी, घुसपैठ, पेपर लीक और ट्रांसफर-पोस्टिंग पर क्या बोले?

PM Modi In Hazaribagh: पीएम मोदी ने बुधवार को हजारीबाग के मटवारी मैदान में बीजेपी की परिवर्तन महासभा को संबोधित किया. इस दौरान वे झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए नया वोट बैंक तैयार किया जा रहा है. इसके लिए झारखंड की बलि चढ़ा दी गयी. संताल परगना इसका जीवंत उदाहरण है.

PM Modi In Hazaribagh: हजारीबाग-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि सत्ता में बने रहने के लिए झारखंड में नया वोट बैंक तैयार किया जा रहा है. झारखंड को बलि चढ़ाकर वोट बैंक का खेल चल रहा है. इनका ये खेल कितना खतरनाक है. संताल परगना इसका जीता-जागता सबूत है. झारखंड मुक्ति मोर्चा पहले जैसी नहीं रही. अब वह कांग्रेस और राजद के रंग में रंग गयी है. युवाओं का हक मारा जा रहा है और लाखों रुपए में पेपर बेचे जा रहे हैं. राज्य सरकार के संरक्षण में पेपर लीक गिरोह काम कर रहा है. हजारीबाग के मटवारी मैदान में वे बुधवार को बीजेपी की परिवर्तन महासभा को संबोधित कर रहे थे.

राज्य सरकार के संरक्षण में चल रहा पेपर लीक गिरोह

पीएम मोदी ने कहा कि अब JMM भी कांग्रेस और RJD के रंग में रंग गयी है. ये वो पुरानी JMM नहीं है. आज JMM पर कांग्रेस के इकोसिस्टम ने कब्जा कर लिया है. आज JMM पर कांग्रेस का भूत सवार है. भाषा बदली, चरित्र बदला और अब ये झारखंड की आत्मा को ही बदलने चले हैं. JMM और कांग्रेसवाले झारखंड में घोटाले पर घोटाले कर रहे हैं. प्रदेश सरकार के संरक्षण में यहां पेपरलीक कराने वाले गिरोह चल रहे हैं. लाखों रुपए में एक-एक पेपर बेचकर यहां के युवाओं का हक मारा जा रहा है. करोड़ों-करोड़ों रुपए कमाए जा रहे हैं और ये पैसा उनके मालिकों तक ऊपर तक जाता है. ये पूरी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है.

ट्रांसफर-पोस्टिंग और वोट बैंक के जरिए साधा निशाना

पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दो हफ्ते में झारखंड में हजारों ट्रांसफर हुए हैं. ट्रांसफर-पोस्टिंग उद्योग. इनका बहुत बड़ा उद्योग है. इसके बहाने जेएमएम ने करोड़ों रुपए बनाए हैं. इन्होंने कभी भी आदिवासियों को आगे नहीं बढ़ने दिया है. इसलिए सत्ता में बने रहने के लिए ये लोग झारखंड में एक नया वोट बैंक तैयार कर रहे हैं. झारखंड को बलि चढ़ाकर वोट बैंक का खेल चल रहा है. इनका ये खेल कितना खतरनाक है. संताल परगना इसका जीता-जागता सबूत है.

बीजेपी की सरकार रोटी, बेटी और माटी की सुरक्षा करेगी सुनिश्चित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवर्तन महासभा में हुंकार भरते हुए कहा कि वे गारंटी देते हैं कि झारखंड में जब बीजेपी की सरकार बनेगी, झारखंड में जब एनडीए की सरकार बनेगी तो रोटी, बेटी और माटी की सुरक्षा सुनिश्चित कर दी जाएगी.

Also Read: PM Modi Jharkhand Visit LIVE:कांग्रेस की नीतियों की वजह से एससी, एसटी, ओबीसी रह गए पीछे : पीएम मोदी

Also Read: PM Modi In Hazaribagh: पीएम मोदी ने भरी हुंकार, कांग्रेस-JMM-RJD को ‍‍झारखंड के विकास में बताया बाधक

Also Read: पीएम मोदी हजारीबाग में बोले, जनजातीय संस्कृति को संजोनेवाले झारखंड से मेरा और बीजेपी का विशेष रिश्ता

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel