इचाक. 27 जुलाई की रात बरवां गांव निवासी मनोज मेहता के घर के सामने बंधी एक गाय चोरी हो गयी थी. इससे पूर्व गांव में तीन अन्य लोगों के भी मवेशी की चोरी हुई थी. इससे परेशान ग्रामीणों ने अपने स्तर से सुराग लगाकर गांव के ही प्रकाश मेहता (पिता स्व रामेश्वर महतो) को पकड़ा. उसने मवेशी करने का जुर्म भी कबूला. दो अन्य लोगों के नाम भी बताये, जो चोरी में शामिल थे. इसके बाद 30 जुलाई को मनोज मेहता ने अन्य ग्रामीणों के साथ मिलकर आरोपी प्रकाश मेहता को इचाक थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया. ग्रामीणों को उम्मीद थी कि पुलिस पूछताछ कर चोर गिरोह का भंडाफोड़ करेगी. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई किये बगैर उसे छोड़ दिया. जिससे नाराज बरवां गांव के लोग गुरुवार को थाना पहुंचे अौर प्रदर्शन किया. विधायक अमित कुमार यादव भी थाना पहुंचे. मामला को शांत कराते हुए चोरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया. इधर थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, दोषी पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है